ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नीलेंदु कुमार होंगे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के CMD

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। पीईएसबी ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद के लिए NILENDU KUMAR SINGH के नाम की सिफारिश की है। कैबिनेट से मुहर लगने के बाद वह चार्ज संभाल लेंगे।

प्रधानमंत्री ट्राफी व SAIL छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2023-2024: BSP कर्मचारी-अधिकारी के बच्चे करें आवेदन, पढ़िए डिटेल

Government of India के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के Public Enterprise Selection Board ने इंटरव्यू का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सोमवार  शाम को रिजल्ट जारी किया गया।

BWU का तंज: NJCS बैठक में नियमित कर्मचारियों के मुद्दे पर सब मौन, BSP कर्मचारियों में हताशा

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद के लिए चयन 10 उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हुए थे। इंटरव्यू देने वालों में जुगल कुमार बोरा-निदेशक (तकनीकी), महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, हर्ष नाथ मिश्रा-निदेशक (कार्मिक), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, शंकर नागाचारी-निदेशक (तकनीकी), सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड, एमडी अंजार आलम-निदेशक (वित्त), ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, अजय कुमार-निदेशक (तकनीकी), सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड, नीलेन्दु कुमार सिंह-निदेशक (तकनीकी/पी&पी), ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, नीलाद्रि रॉय-निदेशक (तकनीकी), ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड,  सुनील प्रसाद सिंह, एन.ए. निदेशक (तकनीकी), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सतीश झा-निदेशक (तकनीकी), सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड, विमल कांत शुक्ला, महाप्रबंधक महाप्रबंधक (पी एंड पी)/कोल लॉजिस्टिक्स, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: एरियर HRA, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर SAIL NJCS की बैठक 20 से 25 फरवरी के बीच