- जिन निकायों में अभी निर्वाचन किया जाना है, केवल उन्हीं निकायों में वार्ड आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के नगर निगम और पंचायत चुनावों को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। हर सीट के आरक्षण को लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी
राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव एस बसवराजू द्वारा बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से नगरीय निकायों के चुनाव कार्यों में वार्डों के आरक्षण के संबंध में जानकारी दी गई।
उन्होंने कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर मुकेश रावटे, नगर निगम आयुक्त, नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से एनआईसी कक्ष दुर्ग से जुड़े।
दुर्ग जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी (Durg District Collector Richa Prakash Choudhary) को नगर पालिक निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही हेतु विहित प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। जिन निकायों में अभी निर्वाचन किया जाना है, केवल उन्हीं निकायों में वार्ड आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी।