- मोदी सरकार ने सभी सांसदों के वेतन और पेंशन में वृद्धि की है।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन और हायर पेंशन का मुद्दा अब विवादों की भेंट चढ़ चुका है। पेंशनभोगी सी उन्नीकृष्णन ने इसे पूरे मामले को तमाशा बता दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों का मोदी से मोहभंग, बोले-इंदिरा गांधी जैसी इच्छाशक्ति से बढ़ेगी पेंशन
पेंशनर का कहना है कि ईपीएस पेंशन वृद्धि का मामला अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है। जैसा कि हम सरकार/ईपीएफओ के वर्तमान रवैये को देखते हैं। निष्पक्षता से कोई भी आसानी से कह सकता है कि निकट भविष्य में कुछ भी नहीं होने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: ईपीएफओ, मोदी सरकार और पेंशनभोगी लाचार, पढ़ें पेंशनर्स का गणित
पेंशनभोगी सी उन्नीकृष्णन ने कटाक्ष करते हुए कहा-पीएम मोदी बहुत चतुर राजनीतिज्ञ हैं। उन्हें पता है कि भाजपा को भारत पर शासन करने का एक और मौका नहीं मिलने वाला है। जब तक नीतीश और नायडू सरकार का समर्थन करते रहेंगे, तब तक वर्तमान सरकार चलती रहेगी।
इसे ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने सभी सांसदों के वेतन और पेंशन में वृद्धि की है। दूसरे शब्दों में मोदी ने निजी कंपनियों के कर्मचारियों की मेहनत की कमाई से सभी भाजपा नेताओं को खुश कर दिया है। हम, ईपीएस पेंशनभोगी अपनी मृत्यु तक जो कुछ भी पा रहे हैं, उसी में शांति से रह सकते हैं, जो बहुत दूर नहीं है।