- केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 13वीं पेंशन अदालत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
- लंबे समय से लंबित 415 पारिवारिक पेंशन शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 04.06.2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में “पारिवारिक पेंशन ” विषय पर 13वीं पेंशन अदालत का आयोजन करेगा।
19 विभागों तथा मंत्रालयों के पारिवारिक पेंशन मामलों से सम्बंधित 415 शिकायतों को निवारण के लिए अदालत में सुनवाई की जानी प्रस्तावित है। विभागवार सूची नीचे दी गई है।
इसका उद्देश्य पुरानी और लंबे समय से लंबित शिकायतों का समाधान करना है। इससे पेंशनभोगियों को पारिवारिक पेंशन शुरू होने में देरी के कारण भारी बकाया के रूप में हो या प्रक्रियागत देरी के कारण पेंशन का सही तरीके से प्रसंस्करण और वितरण न किये जाने की स्थिति में उनके उचित हक का भुगतान करने में सुविधा होगी।