अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल

Employees of Alloy Steel Plant Durgapur also came out on the road, strike on 9th July
  • हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन के संयुक्त संयोजक और राज्य INTUC के वरिष्ठ सचिव रजत दीक्षित ने भी अपने विचार रखे।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अलॉय स्टील प्लांट (Alloy Steel Plant) दुर्गापुर के कर्मचारी भी सड़क पर उतर चुके हैं। 9 जुलाई को होने वाली हड़ताल और सेल के लंबित मुद्दों को लेकर गेट के सामने हल्ला बोला।
पश्चिम बंगाल राज्य इंटक के अध्यक्ष कामरुज़्ज़मा कमर के निर्देश पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 9 जुलाई के अखिल भारतीय हड़ताल को लेकर एलॉय स्टील वर्कर्स यूनियन (ASWU/INTUC) और एएसपी ठेका मजदूर कांग्रेस (ASPTMC/INTUC) की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक के ब्रांच मैनेजर ने सब्सिडी राशि जारी करने मांगा 15 हजार घूस, CBI ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Vansh Bahadur

इस गेट मीटिंग का नेतृत्व ASWU/ASP/INTUC के महासचिव प्रदीप कुमार दत्त और महासचिव लक्ष्मण राय ने किया। इस सभा की अध्यक्षता पश्चिम बर्धमन जिला INTUC के अध्यक्ष सुभाष साहा ने की।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शाखा प्रबंधक 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन (HSWU/DSP/INTUC) के संयुक्त संयोजक और राज्य INTUC के वरिष्ठ सचिव रजत दीक्षित ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर ASWU/ASP/INTUC के सह-सचिव विप्लव मुखर्जी और पथदूत डे, उपाध्यक्ष मनीलाल सिन्हा, एएसपी ठेका मजदूर कांग्रेस (ASPTMC/ASP/INTUC) के उपाध्यक्ष स्वपन कुंडू, सचिव अजय बागदी, संगठन सचिव मनोजीत चक्रवर्ती (जीत), कोषाध्यक्ष शिवनाथ धीवर, कार्यकारी सदस्य सत्यब्रत राय, रबीन चटर्जी, कन्हैया बसाक, उज्ज्वल रुइदास, दुर्गापुर सब-डिवीजन हॉस्पिटल वर्कर्स यूनियन के सह-सचिव बाउड़ी (राजा) सहित अन्य नेतृत्वकर्ता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के 13800 अधिकारी-कर्मचारी और 19 हजार ठेका मजदूरों का आधार, बैंक एकाउंट नंबर मांगा पुलिस ने