- बीएसपी कर्मियों को अपने सी पी एफ फंड से अस्थाई लोन लेने सम्बंधित माड्यूल को बंद किया था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए खास खबर है। सीपीएफ टेंपरेरी लोन के लिए सीएंडआईटी द्वारा नया मॉड्यूल बनाया जा रहा था, जिसके कारण टेंपरेरी लोन माड्यूल बंद कर दिया गया था।
इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह का कहना है कि नया मॉड्यूल बन गया है। टेंपरेरी लोन शुरू हो गया है, जिस कर्मचारी को टेंपरेरी लोन लेना है। वह अप्लाई कर सकते हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह में फाइनेंस विभाग (Finance Department) द्वारा नए सिस्टम से कैलकुलेशन के करण सीपीएफ बैलेंस लगभग एक सप्ताह तक नहीं दिखेगा।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 3 मजदूर आइसीयू में भर्ती
बता दें कि पिछले दिनों सीटू ने सीपीएफ अस्थाई लोन शीघ्र चालू करवाने की मांग की थी। सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी ने कहा-सीपीएफ के अस्थाई लोन पर ब्याज लेने की नई व्यवस्था को लेकर तैयार किया जा रहे माड्यूल के कारण अस्थाई लोन देने का कार्य बंद था। सीटू की टीम महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध विभाग से मुलाकात कर मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग के नाम पत्र देकर कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों के लिए सीपीएफ से अस्थाई लोन लेने हेतु शीघ्र सर्कुलर जारी कर सीपीएफ से अस्थाई लोन लेने की प्रक्रिया को तुरंत शुरू करवाया जाए।
इस पर महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध विभाग ने कहा कि इस विषय पर मॉड्यूल में काम चल रहा है तब अस्थाई लोन प्रारंभ हो जाएगा।
सीपीएफ फंड के अस्थाई लोन पर ब्याज की नई व्यवस्था लागू करने संबंधी सर्कुलर जारी कर बीएसपी कर्मियों को अपने सी पी एफ फंड से अस्थाई लोन लेने सम्बंधित माड्यूल को बंद किया था, चूंकि कर्मियों को अपने आवश्यकतानुसार बच्चों की शादी, पढ़ाई एवं अन्य कार्यों के लिए जब भी रूपयों की आवश्यकता होती है वे सीपीएफ से अस्थाई लोन लेते हैं, जो कि कर्मियों के लिए बहुत बड़ा सहारा होता है। किंतु सीपीएफ अस्थाई तौर पर लोन लेने की व्यवस्था बंद होने से कर्मी परेशान हो रहे थे।