भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट व वायर रॉड मिल के कार्मिकों को मिला पाली-कर्म शिरोमणि पुरस्कार

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मिल जोन-1 के अन्तर्गत मर्चेन्ट एवं वायर रॉड मिल विभाग में पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मचारियों को प्रेरित करने तथा उन्हें पहचान देने के लिए कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है।

इस योजना के तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उस माह में बेहतरीन कार्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक (प्रचालन,मर्चेन्ट मिल) पुलक कान्ति बरुवा एवं मास्टर ऑपरेटर (प्रचालन, वायर रॉड मिल) राजन मैथ्यु को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए पाली शिरोमणि पुरस्कार और चीफ मास्टर ऑपरेटर (प्रचालन,मर्चेन्ट मिल) नकुल राम साहू, चीफ मास्टर तकनीशियन (यांत्रिकी, मर्चेन्ट मिल) जमुना प्रसाद चन्द्रा, मास्टर ऑपरेटर (प्रचालन, मर्चेन्ट मिल) सिराज अहमद, चीफ मास्टर ऑपरेटर (प्रचालन, वायर रॉड मिल) नईमुद्दीन कुरैशी, मास्टर तकनीशियन (विद्युत, वायर रॉड मिल) मनी लाल गौर, एवं चीफ मास्टर ऑपरेटर ( प्रचालन, वायर रॉड मिल) राजेश कुमार मिश्रा को कर्म शिरोमणि पुरस्कार दिया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट एंड वायर राड मिल) मुनीश कुमार गोयल ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणो का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सभी अनुभाग प्रमुख ( वायर रॉड मिल) जेवियर बेक, महाप्रबंधक (प्रचालन, मर्चेन्ट मिल) एसके. हरिरमानी, महाप्रबंधक (प्रचालन, वायर रॉड मिल) आर. के. राजधर, महाप्रबंधक (विद्युत, वायर रॉड मिल) अनुष्मा कुमारी, महाप्रबंधक (यांत्रिकी, वायर रॉड मिल) मोहिब्बुल हुसैन, महाप्रबंधक (विद्युत, मर्चेन्ट मिल) एस. के. नायक, सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिकी, मर्चेन्ट मिल) बिरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन समायला अंसारी-सहायक प्रबंधक (कार्मिक मिल्स जोन-1) द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय का भी योगदान रहा।