- अनुकरणीय कार्य न केवल सीपीपी-1 विभाग, बल्कि पूरे संगठन की तकनीकी-आर्थिक मानदंडों और उत्पादकता को बढ़ाने पर सीधा प्रभाव डालती हैं।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) (आरएसपी) के कैप्टिव पावर प्लांट (Captive Power Plant) (सीपीपी)-1 और 3 के अधिकारियों और कर्मचारियों की 10 टीमों को ‘उत्कर्ष’ मान्यता योजना के तहत पुरस्कृत किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत् एवं पॉवर) बी सुनील कार्था (B Sunil Kartha) ने विभागीय सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में महाप्रबंधक प्रभारी (सीपीपी-3) एसएल दास, महाप्रबंधक (ओएंडएम) एनसी परिडा, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल), वीबी दास और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए। विशेषतः कर्मचारियों को मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल अनुभागों के तहत किए गए विभिन्न उद्यमशील कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्था ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनकी टीम प्रयासों की काफी सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की अनुकरणीय कार्य न केवल सीपीपी-1 विभाग ( CPP-1 Department), बल्कि पूरे संगठन की तकनीकी-आर्थिक मानदंडों (Techno-Economic Parameters) और उत्पादकता को बढ़ाने पर सीधा प्रभाव डालती हैं।
विजेता टीमों का नेतृत्व सहायक महाप्रबंधक एचएस महंती, सहायक महाप्रबंधक देलेश्वर टोप्पो, वरिष्ठ प्रबंधक गणेश नानवार, वरिष्ठ प्रबंधक टीएल पटेल और सहायक प्रबंधक सचिन्द्र राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (मैकेनिकल) शाश्वत सेठ ने किया।