भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी-अधिकारी और पति-पत्नी हिंदी और गैर हिंदी में गाइए गाना, मिलेगा गिफ्ट

Employees-officers and husband-wife of Bhilai Steel Plant should sing songs in Hindi and non-Hindi language and get gifts
  • प्रवेश पत्र 2 जून से दिया जाना प्रारंभ हो चुका है। प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 21 जून 2025 है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के तत्वावधान में क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा अंतर्विभागीय संगीत (गायन) प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: सुकमा IED ब्लास्ट में पुलिस अधिकारी के शहीद होने पर राज्यपाल-सीएम ने ये कहा

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य संयंत्रकर्मियों और उनके परिवारों की छिपी हुई गायन प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट

Shramik Day

24 से 28 जून 2025 तक महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम में संयंत्रकर्मी और उनके पति/पत्नी हिंदी, गैर हिंदी और युगल गायन के विभिन्न वर्गों में अपनी गायिकी का जादू बिखेरेंगे। प्रतिभागी केवल दो वर्गों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दें सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से अच्छी खबर, कैपिटल रिपेयर के बाद कोक पुशर 7 शुरू, 15 साल की छुट्टी

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल संगीत के प्रति प्रेम और सम्मान को बढ़ावा देना है, बल्कि विविध भाषाओं और सांस्कृतिक धरोहरों को भी एक मंच पर प्रस्तुत करना है। चाहे वह छत्तीसगढ़ी हो, तमिल, बंगला, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, या गुजराती हर भाषा की मिठास यहां सुनने को मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रोपे पौधे

इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और इस संगीतमय महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश पत्र व नियमावली भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के हैंड बॉल अकादमी, सेक्टर-4 से कार्यालयीन समय में 02 जून 2025 से दिया जाना प्रारंभ हो चुका है। प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 21 जून 2025 है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो टाउनशिप में अब विज्ञापन का ठेका, BSL की होगी कई करोड़ की कमाई