Employees Pension Scheme 1995: ईपीएस 95 पेंशनर्स का क्या गुनाह, खुद का परिवार-सरकार सुनती नहीं…

Employees Pension Scheme 1995: What is the crime of EPS 95 pensioners, their own family and government do not listen…
ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के आंदोलन को लेकर पेंशनभोगी ने हौसला बढ़ाने वाली बात रखी है। सरकार को घेरा।
  • बुढ़ापे का सहारा बनने के बजाय सरकार की नीतियों ने परेशान किया है।
  • ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए भुगतान किया जा रहा है।
  • देश के लाखों पेंशनभोगियों की मांग है कि न्यूनतम पेंशन बढ़ाई जाए।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। Employees Pension Scheme 1995: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन आंदोलन पर Indranath Thakur का कहना है कि चुनाव चलते रहेंगे। देश भी आगे बढ़ता रहेगा। जो लोग ऐसा मानते हैं कि EPS 95 का आन्दोलन बूढ़े असहाय बुझे हुए हताश निराश लोगों का है। यह पॉलिटिक्स के भंवर में गोते लगाते हुए डूब जाएगी। उन लोगों को यह याद रखना चाहिए कि आन्दोलन करने वाले ऐसे बूढ़े लोग प्रकृति के नियमों के अनुसार दुनियां से निकल जाने की भी तैयारी कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो में मशाल जुलूस निकालने पर 49 कर्मचारियों को नोटिस, BAKS का जवाब-नहीं थे प्रतिबंधित एरिया में

इन बूढ़े लोगों की एजिटेशन को सामान्य आंकने की भूल नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसे बूढ़े आज के युवानों और प्रौढ़ों का बाप मानना चाहिए। हमारे बुजुर्गों का यह शान्तिमय निःशब्द चर्चा वर्तमान राजनीतिक आन्दोलनों का दिशा तय करनेवाली सिद्ध होगी।

ये खबर भी पढ़ें: रामलीला में माता सीता की तलाश में निकले 2 वानर जेल से फरार, हत्या-अपहरण की काट रहे थे सजा

यह हमें अपनी बातों को राष्ट्र की सरकार और समाज के समक्ष सच्चाई को उजागर करने के साथ धीमी आंच पर वास्तविकता को पकाने परोसने और भूखों को खिलाने की एक अनूठी विधि के प्रदर्शन का तरीका होगा। हम ही नहीं जो भी धरती पर जन्म ले चुका है, उन सबका मरण तो होना ही निश्चित है। न कोई आज तक इससे बचा है और न बचेगा ही यह हम सभी जानते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को गोला-बारूद की सप्लाई कर रहे थे प्रयागराज के सुधीर और सूरज, NIA ने दबोचा

जीने का और सम्मान से जीने का सबको अधिकार

Employees Pension Scheme 1995 को जेहन में रखकर कहा-जीने का और सम्मान से जीने का सबको अधिकार है। हम पेंशनर्स ने क्या गुनाह किया है कि हमारा अपना परिवार और अपनी सरकार हमारी सुनती नहीं,उपेक्षा करती है, जबकि हम अपनी कमाई का भाग जिसे भविष्य की सुरक्षा के लिए जमा कर रखा था, उसे देने से टालमटोल की जा रही है?

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, इम्प्लायर और पूर्ण ब्याज पर पढ़िए बड़ी खबर

जबकि हम कोई भी अतिरिक्त भार किसी को देना नहीं चाहते हैं। उसी अल्प आय में संतोष कर जीवन के आखरी पलों को गुजारना चाहते हैं। किसी से कुछ लेना या दूसरे की हकमारी भी नहीं चाहते हैं।

हमें लड़ना फिर भी पड़ रहा है। वह भी लगातार एक दशक से। यह कोई छोटी बात नहीं कि इसके लिए हम हिंसा ठगी और अराजक नहीं होना चाहते…।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO से ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर पर बड़ी खबर, नौकरी के साथ रहेगा पैसा भी

सक्रिय राजनीति करने वालों को संदेश

महाराष्ट्र विधानसभा सभा के चुनाव में पहली दफा हम यह सक्रिय राजनीति करने वालों को संदेश देना चाहते हैं कि हम उन्हें ही अपना वोट देंगे जो हमारी मांग की ओर दृष्टिपात करना चाहते हैं। जो हम बुजुर्गों का काम करेगा, वही देश पर राज भी कर सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनर्स को 7500 पेंशन+डीए+मेडिकल सेवा मौत के बाद देगी सरकार…?

कमांडर अशोक राउत के जज्बे को सलाम

उन्होंने कहा-कमांडर अशोक राउत को सलाम जिसने इतने धैर्य से सम्पूर्ण देश को हम EPS 95 के पेंशनर्स की उचित मांग को राष्ट्रीय स्तर पर हाईलाइट कर आन्दोलन के माध्यम से भारत के आन्दोलन जीवियों को बताने की कोशिश की है कि हमें अपनी मांग को एक लोकतांत्रिक सरकार और समाज के समक्ष कैसे रखना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500: लाख टके का सवाल क्या India गठबंधन मांग करेगा स्वीकार

अंत में वह करते हैं कि हम ने जो मिशाल कायम की है उसकी सफलता में कोई संदेह नहीं करना है और न कोई अफसोस ही करना चाहिए। हमारे संघर्ष का सुखद परिणाम बहुत शीघ्र ही आपके समक्ष दिखाई देने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें: मेरे वोट से मेरी पेंशन नहीं, मेरे वोट से तुम्हारी पेंशन क्योंअब इससे आगे क्या?

जय हिन्द…!