Employees Provident Fund Organization: सीबीटी बैठक और पेंशनभोगियों का गुस्सा, बंद करें EPFO योजना

Employees Provident Fund Organization: CBT meeting and anger of pensioners, stop EPFO ​​scheme
पेंशनर ने सरकार पर कटाक्ष किया। कहा-मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी को लाए, लेकिन रामराज्य की कल्पना साकार नहीं दिखती है।
  • निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए इस बेकार ईपीएफओ योजना को बंद करने के लिए लड़ें।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। Employees Provident Fund Organization-EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ पर एक बार फिर सवाल उठाए गए हैं। सीबीटी बैठक को लेकर तरह-तरह की बातें पेंशनभोगी कर रहे हैं। पेंशनर Rajendra P. Srivastava का कहना है कि ये बैठक केवल ईपीएफओ का गुणगान के लिए होती है, जो कहते हैं उस पर कोई बात नहीं की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market News: टाटा बोर्ड ने IPO को दी मंजूरी, शेयरधारक ध्यान दें, 1,504 करोड़ जुटाने पर फोकस

ना ही किए गए वादे को पूरा किया जाता है। कोई आदर्श नहीं है। मुफ्त का पेंशन लेते है और ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) के सदस्यों से अंशदान लेकर सम्मानजनक पेंशन नहीं देते। यदि वादा पूरा नहीं करना है तो सदस्यों से ली गई अंशदान को वापस क्यों नहीं करते।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च वेतन पर पेंशन: EPS 95 Higher Pension के 70% आवेदनों पर काम पूरा, PSU पर फोकस, 31 मार्च की डेडलाइन

सरकार का सलोगन भी सार्थक नहीं दिखता है। बेहद दुःखदायी स्थिति बना रखा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी को लाए, लेकिन रामराज्य की कल्पना साकार नहीं दिखती है। प्रभु श्री राम ही जाने और ईपीएस 95 पेंशनधारकों पर कृपा बनाए रखें। ये सरकार कुछ नहीं करेगी,विश्वास नहीं करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा

पेंशनभोगी त्रिपुरारी सरन कहते हैं-मिनिमम कुछ नहीं, 1000 पर जिन्दा रहना है। 12% देने के बाद वृद्धा पेंशन दे दो हरियाणा में जो सरकार द्वारा दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: इन बातों को नहीं कर सकते नज़र-अंदाज़,भेदभाव का आरोप

रंजीत कुमार पाढी ईपीएफओ पर भड़के हुए हैं। पेंशन वृद्धि पर कहा-यह सच हो सकता है या नहीं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए इस बेकार ईपीएफओ योजना को बंद करने के लिए लड़ें। सरकार अपने आप ही झुक जाएगी। सी उन्नीकृष्णन ने कहा-फिर से पेंशनभोगियों को बेवकूफ बनाना शुरू कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता