Suchnaji

Bhilai Township में Steel City के दर्जा से ही रुकेगा कब्जा, थर्ड पार्टी आवास आवंटन पर होगा विचार

Bhilai Township में Steel City के दर्जा से ही रुकेगा कब्जा, थर्ड पार्टी आवास आवंटन पर होगा विचार
  • कब्जों को हटाना, थर्ड पाटी आवंटित मकानों पर पुर्नविचार तथा कार्मिकों के हितो में पालिसी का निर्माण तथा उसके सक्रिय क्रियान्वयन के साथ-साथ भिलाई टाउनशिप से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप को कब्जा मुक्त करने के लिए स्टील सिटी का दर्जा ह एकमात्र रास्ता बताया जा रहा है। ओए-बीएसपी व बीएसपी के यूनियनों द्वारा गठित संयुक्त मोर्चा की बैठक नगर सेवा विभाग के सभागार में आयोजित की गई, जहां स्टील सिटी का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया गया। बैठक में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) जितेन्द्र यादव सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (आईआर) जेएन ठाकुर एवं उपमहाप्रबंधक (एनफोर्समेंट) केके यादव की उपस्थिति में संयुक्त मोर्चा की पहली बैठक का आयोजन किया गया।

AD DESCRIPTION

इस बैठक में संयुक्त मोर्चा में शामिल बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा, महासचिव वंश बहादुर सिंह, सीटू के अध्यक्ष विजय कुमार जांगड़े, एटक के महासचिव विनोद कुमार सोनी, विनय कुमार मिश्रा, एक्टू के महासचिव श्याम लाल साहू तथा कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र तिवारी, इस्पात श्रमिक मंच से राजेश अग्रवाल एवं शेख महमूद, एस.डब्ल्यू.यू. के अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता ने भाग लिया।

विदित हो कि भिलाई की सुरक्षा व शांति व्यवस्था को बहाल करने हेतु तथा टाउनशिप में व्याप्त भय को दूर करने हेतु आफिसर्स एसोसिएशन सहित लगभग सभी ट्रेड यूनियनों ने मिलकर एक संयुक्त मोर्चा का गठन किया है, जो भिलाई के कार्मिकों, अधिकारियों तथा नागरिकों को एक बेहतर भिलाई तथा एक सुरक्षित भिलाई एवं भयमुक्त भिलाई प्रदान करने हेतु संयुक्त रूप से भिलाई के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करेगा।

इस तारतम्य में इस संयुक्त मोर्चा की पहली बैठक बीएसपी प्रबंधन के साथ आयोजित की गई जिसमें अवैध कब्जों को खाली कराने, शासन-प्रशासन से समन्वय कर अवैध कब्जों पर शीघ्र कार्यवाही, अवैध कब्जों को रोकने हेतु खाली आवासों को बीएसपी के सेवानिवृत्त कार्मिकों को लाइसेंस पद्धति से आवंटित करना, दो आवासों को आपस में जोड़कर आबंटन करना, सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु सड़क पर हुए कब्जों को हटाना, थर्ड पाटी आवंटित मकानों पर पुर्नविचार तथा कार्मिकों के हितो में पालिसी का निर्माण तथा उसके सक्रिय क्रियान्वयन के साथ-साथ भिलाई टाउनशिप से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

संयुक्त मोर्चा ने भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में निरंतर हो रहे जबरिया अवैध कब्जों को भिलाई टाउनशिप की शांति व्यवस्था के लिए खतरा बताया है। सदस्यों का मानना था कि इन अवैध कब्जों से भिलाई के नागरिकों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होने लगी है। इससे भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारी परिवार अपने आप को असुरक्षित मानने लगा है। टाउनशिप में असामाजिक तत्वों की उपस्थिति बढ़ने लगी है।

इस संदर्भ में में संयुक्त मोर्चा की बीएसपी प्रबंधन से हुई बैठक में भिलाई में हो रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए न्यायालय द्वारा जो डिक्री पास किया गया है, उसे तत्काल प्रभाव से खाली कराया जाए। इस हेतु शासन व प्रशासन के साथ बैठक लेकर समन्वय बनाते हुए अवैध कब्जो की कार्यवाही को शीघ्र अतिशीघ्र अंजाम दिया जा सके। इसके साथ ही अवैध कब्जों को रोकने हेतु खाली आवासों को बीएसपी के सेवानिवृत्त कार्मिकों को लाइसेंस पद्धति से आवंटित करने की मांग की गई। जिस पर प्रबंधन ने सकारात्मक रूख दिखाया है।

इसी प्रकार दो आवासों को आपस में जोड़कर एक आवास बनाते हएु कार्मिकों को आवंटन करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु सड़क पर हुए कब्जो को हटाने तथा भिलाई टाउनशिप के सड़कों पर सुचारू आवागमन की व्यवस्था करने हेतु आग्रह किया गया। इस संदर्भ में नगर सेवाएं विभाग के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट में शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही संयुक्त मोर्चा ने बीएसपी प्रबंधन से थर्ड पार्टी को आवंटित बीएसपी मकानों पर पुर्नविचार करने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने बीएसपी प्रबंधन से कार्मिकों के हितों में पालिसी बनाने तथा उसके सक्रिय क्रियान्वयन की मांग रखी। इसके अतिरिक्त इस बैठक में भिलाई टाउनशिप से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
भिलाई टाउनशिप को बेहतर बनाने हेतु इसे स्टील सिटी घोषित करने की भी पुरजोर मांग की गई।