Suchnaji

EPFO: विदेश में नौकरी करने से पहले ये जान लें, नहीं तो होगा लंबा चौड़ा नुकसान और पड़ सकते है मुसीबतों में

EPFO: विदेश में नौकरी करने से पहले ये जान लें, नहीं तो होगा लंबा चौड़ा नुकसान और पड़ सकते है मुसीबतों में
  • कई विसंगतियों को दूर करने के लिए भारत सरकार ने सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में प्रवेश किया है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज (COC) फॉर इंटरनेशनल वर्क्स (Certificate of Coverage for International Works) के बारे में हम जरूरी नियमों और सामाजिक सुरक्षा के बारे में आज आपको जानकारी देंगे। Suchnaji.com News वैश्वीकरण के युग में कवरेज के प्रमाण पत्र यानी COC के बारे में विस्तार से बताने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : NPS और Mutual Funds में बेहतर कौन, यहां रिटायरमेंट के बाद ले सकते हैं कॉर्पस का एक हिस्सा

AD DESCRIPTION

भारतीय कंपनियां अक्सर अपने कर्मचारियों को दूसरे देशों में काम करने के लिए भेजती है। उन देशों की सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार उन्हें अपने वेतन से वहां कंट्रीब्यूट करना होता है। लेकिन सेवा अवधि कम होने के कराण वे न तो योगदान का लाभ उठा पाते है और न ही उन्हें अंशदान वापस मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL नाइट शिफ्ट एलाउंस के साथ गले फंसा बायोमैट्रिक, INTUC ने कहा-फुल NJCS में पलटेंगे फैसला

ऐसी कई विसंगतियों को दूर करने के लिए भारत सरकार ने सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था में प्रवेश किया है। भारत सरकार द्वारा कई देशों के साथ सुरक्षा समझौते के तहत पारस्परिक आधार पर अंतरराष्ट्रीय श्रमिकों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : CITU 54th Foundation Day 2024: कर्मचारियों के बीच सीटू ही क्यों पर प्रेजेंटेशन, बयां की संघर्षों की दास्ता

अब जब भी EPFO का कोई भी सदस्य अल्पकालिक असाइनमेंट पर किसी अन्य ‘सोशल सिक्योरिटी एग्रीमेंट’ (SSA) देश में जाता है तो वह इस COC को अधिकारियों को प्रस्तुत करके कवरेज प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता है। मेजबान देश अपनी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली में योगदान करने से छूट मिल सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: पेंशनर्स की परेशानी का सिर्फ एक चुटकी में निकलेगा हल, जानें पूरी डिटेल

COC प्राप्त करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए सदस्य को EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर क्लिक करना होगा। इसमें इंटरनेशनल वर्क्स पोर्टल में ‘ऑनलाइन सर्विसेज सेक्शन (Online Services Section)’ पर जाना होगा। यहां COC के लिए आवेदन करें। UAN नंबर डालें। कैप्चा भरें। UAN सत्यापित करके एक सदस्य ID जनरेट होगी।

ये खबर भी पढ़ें : 2500 स्क्वायर फीट एरिया में बना अवैध मकान, BSP ने तोड़ा, मुहल्ले वालों ने टीए बिल्डिंग को घेरा, होगी FIR

फिर सदस्य को एक फॉर्म भरना पड़ेगा। फिर तमाम विवरणों को भरने के बाद रिफरेंस नंबर मिलेगा और सदस्य को आवेदन पत्र PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना होगा। डाउनलोडेड फॉर्म का प्रिंट आउट लें। फिर अपना सिगनेचर करें। फिर इस फॉर्म को स्कैन करके अपलोड कर दें।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPF Accumulations पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी

यह एप्लीकेशन सत्यापन के लिए नियोक्ता के पास जाएगा। नियोक्ता से यह EPFO के क्षेत्रीय कार्यालय में एप्रूवल के लिए जाएगा। EPFO के अनुमोदन के बाद सदस्य अंतरराष्ट्रीय श्रमिक पोर्टल से COC डाउनलोड कर सकते है। सदस्य IWU के पोर्टल पर एप्लीकेशन को ट्रैक करके ताजा अपडेट से निरंतर अवगत हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO की ताजा खबर: ECR एक फायदे का चालान, काम आसान, जानें क्या है ECR और कैसे करता है काम

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक पोर्टल पर अतिरिक्त सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं, जैसे कवरेज के प्रमाण पत्र की अवधि को बढ़ाने के लिए उनके कवरेज के प्रमाण पत्र का विस्तार या रद्दीकरण ‘इंटरनेशनल वर्क्स पोर्टल पर जाए और COC पर विस्तार से एप्लीकेशन को देख सकते है।

इसमें अपना COC नंबर डाले। जन्म तिथि डालकर कैप्चा फीड करें और फॉर्म को पूरी तरह से भरे। जनरेटेड रिफरेंस नंबर को भरें आदि वहीं प्रक्रिया अपना सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL E0 EXAM LIVE: जूनियर आफिसर बनने का ख्वाब Reasoning, अंग्रेजी कर रहा चकनाचूर, कई कर्मचारी खिलखिलाए

तो यह थी अंतरराष्ट्रीय भारतीय श्रमिकों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी। ऐसे ही तमाम नियम, स्कीम, कानून, कायदों, योजनाओं और बदलावों से अपडेट रहने के लिए लगातार Suchnaji.com पढ़ते रहिए और शेयर करते रहिए।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO का बड़ा फैसला: अब मिलेगी EPS 95 पेंशन, कैंसिल चेक और बैंक पासबुक अपलोड करना अनिवार्य नहीं…