- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन रायपुर (छग) के क्षेत्रीय आयुक्त को मांग पत्र सौंपा गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी एक्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई (BSP X Employees Welfare Association Bhilai) के सदस्यों ने भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन रायपुर (छग) के क्षेत्रीय आयुक्त कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। रिटायर्ड कार्मिकों ने पेंशन चालू होने में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की। कई कार्मिकों ने यहां तक बोल दिया है कि हमने क्या गुनाह कर दिया कि हायर पेंशन अब तक चालू नहीं हुई है। जबकि राशि जमा कर चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स: हायर पेंशन की कौन कहे, न्यूनतम पेंशन में भी बड़ा लोचा…
बीएसपी एक्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई (BSP X Employees Welfare Association Bhilai) के उपाध्यक्ष एसएस शांत कुमार ने कहा कि बड़े दुःख के साथ इस बात से अवगत कराना पड़ रहा है कि 6 माह बीत जाने के बाद भी बीएसपी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हायर पेंशन का लाभ नहीं मिल सका।
जवाब बीएसपी प्रबंधन की ओर से नहीं दिया गया
सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि 58 वर्ष पूरे कर चुके कर्मचारियों को राशि जमा करने हेतु डिमांड लेटर व हायर पेंशन से जुड़ी प्रक्रिया इसलिए शुरू नहीं कि जा सकी, क्योंकि बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) से स्वीकृत ऑप्शन फार्म के संदर्भ में कुछ स्पष्टीकरण मांगी गई है, जिसका जवाब बीएसपी प्रबंधन की ओर से नहीं दिया गया है।
कुछ सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा EPFO द्वारा जारी डिमांड लेटर में दर्शायी गई राशि जमा कर दिए जाने के बावजूद अब तक हायर पेंशन रिलीज नहीं किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पर बड़ा अपडेट, EPFO-सरकार को घेरने का आया ये प्लान
ऑप्शन ले चुके कर्मी की खुदा न खास्ता मृत्यु हो जाती हैं तो
उपरोक्त स्थिति से सभी सेवानिवृत्त कर्मी असमंजस की स्थिति में हैं कि हायर पेंशन मिलेगा नहीं मिलेगा, मिलेगा तो कब मिलेगा? कितनी राशि औऱ कितनी अवधि के भीतर जमा करनी होगी, समय बढ़ते जाएगा तो अनावश्यक रूप से ब्याज बढ़ेगा, जो कि सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों पर अतिरिक्त भार होगा? इसके अलावा ऑप्शन ले चुके कर्मी की खुदा न खास्ता मृत्यु हो जाती हैं तो इस स्थिति में क्या नियमानुसार पत्नि हायर पेंशन की हकदार होंगी।
सेवानिवृत्त कर्मियों की चिंता
इन सभी बातों व सेवानिवृत्त कर्मियों की चिंताओं से एसोसिएशन चिंतित व गंभीर हैं। इसीलिए 12 जनवरी को सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रदर्शन कर इन बातों को उठाए।
मांग की गई है कि बीएसपी प्रबंधन के साथ चर्चा कर शीघ्र इसका समाधान किया जाए, जिससे जल्द से जल्द सेवानिवृत्त कर्मियों व 58 वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मियों का हायर पेंशन शुरू हो सके। जिन कर्मियों ने डिमांड राशि जमा कर दिया है, उन कर्मियों का तत्काल हायर पेंशन रिलीज किया जाए।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स की EPFO से 7 बड़ी मांग, पढ़िए ताज़ा खबर