- भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों का पेमेंट एनआरएल के जरिए ईपीएफओ को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। सवाल उठने के बाद प्रबंधन ने रोक लगाया था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारियों और अधिकारियों की नजर ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) पर अटकी हुई है। पेंशन की हर छोटी-बड़ी खबर आप सूचनाजी.कॉम में लगातार पढ़ रहे हैं। उच्च पेंशन से जुड़ी एक और खबर आ गई है।
हायर पेंशन ( Higher Pension) के लिए सहमति पत्र देने के बाद बावजूद, अब तक कई लोगों के सीपीएफ एकाउंट से पैसा ईपीएफओ को ट्रांसफर नहीं होने की खबर आ रही है। दो माह का समय बीतने को जा रहा है। अब तक पैसा जमा न होने को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है।
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कार्मिकों ने अपना दुखड़ा सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी को सुनाया है। जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी के मुताबिक जिन लोगों ने उच्च पेंशन के लिए सहमति पत्र दे दिया है। अब उनका कहना है कि उनके एकाउंट से पैसा ही नहीं काटा गया है। सितंबर में सहमति पत्र दिया गया था। नवंबर खत्म होने जा रहा है। अब तक पैसा सीपीएफ एकाउंट से ट्रांसफर नहीं हुआ है।
2001 के बाद सेल की सेवा से जुड़ने वालों का मामला फंसा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि 3 माह का समय होने के बाद एक साथ सभी लोगों को पैसा सीपीएफ से ईपीएफओ को ट्रांसफर किया किया जा सकता है। इस पर भी अब तक आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों का पेमेंट एनआरएल के जरिए ईपीएफओ (EPFO) को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसको लेकर सवाल उठाया गया।