- एफडी करा रखी है तो उसको तोड़ने के बजाए एफडी के अगेंस्ट लोन ले लीजिए। पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।
अज़मत अली, भिलाई। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS – 95 Higher Pension) के लिए प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म (joint option form) जमा होने के बाद अब डिमांड लेटर तक ईपीएफओ (EPFO) की ओर से जारी हो रहे हैं। जिसको लेटर अब तक नहीं जारी हुआ, वे भी गणना कर रहे हैं। उच्च पेंशन के लिए मोटी रकम जमा करनी है।
कई साल पूर्व रिटायर हो चुके कर्मचारी और अधिकारी को अब 5 से 15 लाख रुपए तक जमा करना है। इसके बाद इंतजाम किया जा रहा है। सूदखारों तक तक मामला न पहुंचने पाए, इससे बचाने के लिए कई तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं।
पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू कार्यालय में पेंशन गणना के बाद यह भी बताया जा रहा है कि आप सूदखारों के चंगुल में मत फसिएगा। पैसे का इंतजाम करने के लिए अपनी एफडी को भी मत तोड़िए। इसके बगैर भी आप पैसे का इंतजाम कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग में खुल रहा सी-मार्ट, महिलाओं को मिलेगा अपना प्रोडक्ट बेचने का बाजार
अगर, आपने एफडी करा रखी है तो उसको तोड़ने के बजाए एफडी के अगेंस्ट लोन ले लीजिए। अगर, एसबीआई की बात की जाए तो एफडी पर 90 प्रतिशत तक लोन मिलता है। YONO SBI APP से अगर आप लोन लेते हैं तो कई स्कीम भी है। 95 प्रतिशत तक लोन मिल सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: सीधी भर्ती के पदों पर Stipend का प्रावधान समाप्त
इसी तरह अन्य बैंकों से भी एफडी पर लोन लिया जा सकता है। अलग-अलग ब्याज दर है। बैंक के अधिकारियों के मुताबिक एसबीआई से लिए गए लोन पर जब तक आप पैसा अपने पास रखते हैं, तब तक का ही ब्याज लिया जाता है। इसी तरह किसी भी बैंक से आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। ऐसे आप पैसे का इंतजाम करके ईपीएफओ के पास जमा कर सकते हैं।
दावा किया जा रहा है कि डिफ्रेंस एमाउंट जमा करने के 20 दिन के बाद पेंशन चालू हो जाएगी। साथ ही एरियर का भुगतान भी कर दिया जाएगा। जमा की गई राशि से ज्यादा एरियर मिल सकता है।
2015 में जिनका 58 साल पूरा हो गया है, उनके लिए यह मददगार साबित हो सकता है। एरियर का पैसा मिलने के बाद लोन लौटा दीजिए। इस बारे में बैंक और ईपीएफओ के अधिकारियों से एक बार जरूर कन्फर्म कर लें, ताकि आप किसी तरह की गलत फहमी में न फंसने पाए। अपना पैसा भी सुरक्षित कर सकें।