Suchnaji

EPS 95 उच्च पेंशन: EPFO के फॉर्मूले पर SAIL कर्मी की पेंशन बन रही 44795 रुपए

EPS 95 उच्च पेंशन: EPFO के फॉर्मूले पर SAIL कर्मी की पेंशन बन रही 44795 रुपए
  • भिलाई स्टील प्लांट की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी ने नए फॉर्मूले से गणना की। पेंशन की राशि 44 हजार से अधिक बन रही।

अज़मत अली, भिलाई। EPS 95 Higher Pension: उच्च पेंशन को लेकर रोज नई-नई बातें सामने आ रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) के नए पेंशन फॉर्मूले ने कर्मचारियों की उम्मीदों को और पंख लगा दिया है। ईपीएफओ (EPFO) के पेंशन कैलकुलेशन के आधार पर दावा किया जा रहा है कि कर्मचारियों की अधिकतम पेंशन करीब 50 हजार तक बनेगी।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  EPFO ने EPS 95 हायर पेंशन के लिए फॉर्मूला A और C किया मर्ज, पढ़िए डिटेल

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के एस-11 ग्रेड के एक कर्मचारी की पेंशन की गणना की गई। भिलाई स्टील प्लांट की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी के मुताबिक EPFO के पूर्व के पेंशन फॉर्मूले के आधार पर बीएसपी के एस-11 ग्रेड के कर्मचारी की करीब 30 हजार रुपए पेंशन बन रही थी। नए फॉर्मूले से 44 हजार से अधिक पेंशन बन रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  Pension Latest News: सरकार ने महिला कर्मचारियों के पति-बच्चों की पेंशन पर लिया यह फैसला, पढ़िए EPFO का डिटेल

इस तरह की गई पेंशन की गणना

-साल 1985 में बीएसपी (BSP) की सेवा से जुड़े कर्मचारी की 58 साल की उम्र जून 2023 में पूरी हुई।

-ईपीएस 95 के पेंशन फॉर्मूले से 11 नवंबर 1995 से जून 2023 तक नौकरी के दिनों की संख्या यानी पेंशनेबल अवधि 10105 है।

-जून 2023 से पूर्व 60 माह का औसत वेतन 103968 है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: आपके पैसे के साथ हो रहा गोलमाल, इनसे कीजिए फौरन शिकायत

-पेंशन का सूत्र इस प्रकार है। पेंशनेबल अवधि का पेंशनेबल सैलरी से गुणा करके 25550 से भाग देना है।

-सरल शब्दों में पेंशनेबल अवधि 10105 का औसत वेतन 103968 से गुणा करके 25550 से भाग देने पर 41119 रुपए आता है।

-अब इस राशि में दो साल का वेटेज यानी बोनस जोड़ा जाएगा। इसके लिए औसत वेतन 103968 का 730 से गुणा करके 25550 से भाग देने पर 2970 रुपए आता है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के IR डिपार्टमेंट ने पूछा-कर्मियों की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं, CITU ने थमाया लिस्ट

-अब 41119 में 2970 को जोड़ने पर 44089 रुपए आता है। इसके बाद 16 नवंबर 1995 से पूर्व का गणना करने पर लगभग 706 आता है।

-इस राशि को उक्त राशि में जोड़ने पर 44795 रुपए पेंशन के रूप में प्राप्त होगी। पेंशन 1 जुलाई 2023 से बन रही है।

ये खबर भी पढ़ें : PF NEWS: नियोक्ता की इस गलती से पूर्ण ब्याज का हकदार होता है EPFO सदस्य, पढ़िए 5 सवालों का जवाब

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117