EPS 95 पेंशनभोगियों की श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, EPFO, सांसदों से मुलाकात, CBT मीटिंग से आ सकती है अच्छी खबर

EPS 95 Pensioners: Minister of State for Labor Shobha Karandlaje, EPFO, meeting with MPs, good news may come from CBT meeting
NATIONAL AGITATION COMMITTEE पदाधिकारियों को चंद्रमौली चक्रवर्ती-अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने दी ये जानकारी।
  • भाजपा सांसद अनुराठ ठाकुर, मनोज तिवारी को पेंशनभोगियों ने खरा-खरा सुनाया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। ईपीएस 95 पेंशनभोगी (EPS 95 Pensioners) लगातार न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। NATIONAL AGITATION COMMITTEE-NAC के सदस्य श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। अब सबकी नजर CBT की 6 नवंबर को होने वाली बैठक पर है, जहां कुछ सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 30% पेंशनभोगियों को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उच्च पेंशन, ये है कैलकुलेशन

केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी चंद्रमौली चक्रवर्ती-अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त, ईपीएफओ (EPFO), नई दिल्ली, हरभजन सिंह सिद्धू-सीबीटी सदस्य तथा कर्मचारी प्रतिनिधि, HR पर सब कमेटी (CBT), आर कारुमलाय्यन-सीबीटी सदस्य तथा कर्मचारी प्रतिनिधि- एक्जीक्यूटिव कमेटी, (CBT), BMS प्रतिनिधि विनोद यादव, प्रभारी व श्री सुनील सिंह यादव-सहप्रभारी, अनुराग ठाकुर-सांसद, मनोज तिवारी- सांसद से मिलकर न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।
दिखाई देंगे।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा निगम: ESIC की ताज़ा रिपोर्ट, 20.74 लाख नए कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन

NAC की केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार पीएन पाटिल व राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा शामिल रहे। उपरोक्त दौरे के दरम्यान पर्दे के पीछे कार्य करने वाली महाराष्ट्र, गुजरात व कर्नाटक टीम भी सक्रिय रही।

ये खबर भी पढ़ें: ITR: आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख अब 15 नवंबर

राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के महाराष्ट्र के दौरे के बाद 1 अक्टूबर को आजाद मैदान मुंबई में रैली हुई। विभिन्न प्रदेशों में सभाएं जारी रही, तो वहीं दूसरी ओर EPS पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने के लिए CBT के अंतर्गत बनी नई उप समितियों, उनकी आगामी मीटिंगों व आगामी CBT मीटिंग को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज की सभा के पश्चात 3 सदस्यीय NAC की केंद्रीय टीम का गठन कर उन्हें दिल्ली भेजा गया। NAC की टीम द्वारा 24.10.2024 से 28.10.2024 तक संबंधित महानुभावों से विभिन्न स्तर पर वार्ता का भी क्रम जारी रहा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन आंदोलन और कमांडर अशोक पर उठी अंगुली, मिला करारा जवाब…

जानिए NAC की टीम कब-किससे मिली

CBT की HR पर सब कमेटी के कर्मचारी प्रतिनिधि व CBT सदस्य हरभजन सिंह सिद्धू से मुलाकात
सिद्धू जी से NAC के प्रतिनिधि मंडल की ओर से निवेदन किया गया था कि सब कमेटी की दिनांक 25.10.2024 को संपन्न होने वाली बैठक में मिनिमम पेंशन व हायर पेंशन का मुद्दा उठाकर CBT के एजेंडा में समाविष्ट कर आगामी CBT बैठक में प्रस्ताव मंजूर किया जाए-ऐसा कुछ करें।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: 2000 तक पेंशन बढ़ाने के लिए 4000 करोड़ सालाना की दरकार

सिद्धू जी ने कहा-10.10.2024 को ही समिति का गठन किया गया हैं। 25.10.2024 को सब कमेटी ऑन HR की मीटिंग में इन मुद्दों पर चर्चा कर अंतिम निर्णय आगामी CBT में हो,ऐसी शिफारिश जरूर करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं EPS पेंशनर्स के हित में अपने अधिकार का पूरा सदुपयोग करूंगा।

ये खबर भी पढ़ें: Pradhan Mantri Mudra Yojana: 50 हजार से 20 लाख तक दे रही सरकार, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से कीजिए अच्छा बिजनेस

24.10.2024 को आर.कारूमलाय्यन से चर्चा

NAC प्रतिनिधि मंडल की ओर से कहा गया कि कृपया 06.11.2024 की मीटिंग में पूरी ताकत के साथ EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को उठाने व मंजूर करवाने हेतु यथा योग्य उचित कदम उठाए। कारूमलाय्यन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दिनांक 27.09.2024 को इस Executive Committee का गठन किया गया व दिनांक 30.09.2024 को एक प्राथमिक स्तर की मीटिंग हो चुकी है। 06.11.2024 की मीटिंग मैं पूरी तरह से EPS 95 पेंशनर्स के हितों की रक्षा कैसे हो सकती है, इसका ध्यान रखते हुए हर संभव प्रयत्न करूंगा।

ये खबर भी पढ़ें: 27 राज्यों में पेंशनर्स संगठित, 7500+डीए संग 15000 पेंशन की आवाज

आगे उन्होंने NAC के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि NAC का संघर्ष अति सराहनीय है व सही दिशा में NAC कार्य कर रही है, NAC को सफलता जरूर मिलेगी, हम पूरी तरह से आपके साथ हैं।

ये खबर भी पढ़ें: NATIONAL AGITATION COMMITTEE पर सवालात कम और इल्जामात ज्यादा, पढ़िए तगड़ा जवाब

BMS प्रतिनिधियों को सौंपे ज्ञापन

CBT सदस्य गिरीश चंद्र आर्य से NAC के प्रतिनिधि मंडल ने फोन पर बातचीत की। वह दिल्ली से 2- 3 दिन बाहर होने कारण BMS के प्रतिनिधि विनोद यादव, प्रभारी व सुनील सिंह, सह प्रभारी से विस्तार पूर्वक चर्चा कर CBT सदस्य गिरीश चंद्र आर्य व मल्लेशम के नाम के ज्ञापन BMS के प्रतिनिधियों को सौंप दिए गए।

ये खबर भी पढ़ें: झारखंड, महाराष्ट्र विधानसभा और देश के उप चुनावों के एक्जिट पोल पर बैन

मंत्रालय से मिला ये जवाब

25.10.2024 को श्रममंत्री से मिलने की भी संभावना बनी, NAC टीम भी श्रम मंत्रालय पहुंची। इसी बीच 2-3 बार संपर्क भी किया गया। कमांडर साहब ने भी स्वयं श्रम मंत्रालय के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की।

ये खबर भी पढ़ें: Vigilance Awareness Week 2024: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने Walkathon में मिला कदम से कदम

गुजरात के NAC नेता मनसुख भाई भेसानिया द्वारा भी मंत्री से संपर्क किया गया व अंत में श्रम मंत्रालय की ओर से बताया गया कि NAC के राष्ट्रीय महासचिव के साथ दिनांक 09.10.2024 को श्रम मंत्री से बैठक हो चुकी है। वह अपना पक्ष भी रख चुके हैं, समय अभाव में आज मुलाकात संभव नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में घट गए 5 अधिकारी, 30 कर्मचारी

अनुराग ठाकुर सांसद की NAC प्रतिनिधि मंडल से चर्चा

NAC प्रतिनिधि मंडल की ओर से बताया गया कि हम आपसे व्यक्तिगत रूप से 2 बार मिल चुके है। लेकिन अभी तक मांगे प्रलंबित ही हैं। जिससे EPS 95 पेंशनर्स में रोष चरम सीमा पर है। उनसे यह भी कहा गया कि कोल्हापुर के सांसद धैर्यशील माने के दिशा निर्देश पर हम आपके पास आए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र का निधन, पीएम मोदी भी दुखी

सांसद जी ने विषय की गंभीरता समझते हुए प्रलंबित मांगों के संदर्भ में आज की क्या स्थिति उसकी जानकारी ली व बताया कि भले ही समय कम है लेकिन हम विषय पर तुरंत ध्यान देंगे।

ये खबर भी पढ़ें: 4 नवंबर को ईपीएस 95 पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को होगा 2 साल पूरा, सरकार के कान पर नहीं रेंग रही जूं

मनोज तिवारी-सांसद दिल्ली से NAC प्रतिनिधि मंडल की चर्चा

NAC प्रतिनिधि की ओर से जब सांसद जी को बताया गया कि इन मरणासन्न अवस्था में जीवन जी रहे EPS पेंशनर्स में बिहार व दिल्ली के EPS पेंशनर्स का भी समावेश है। तब वह व्यथित हो गए और कहने लगे कि इस विषय पर मुझे पहली बार विस्तारपूर्वक जानकारी मिली है। मैं यथा संभव प्रयत्न शीघ्र ही करूंगा।

ये खबर भी पढ़ें: 50 साल का कोल इण्डिया और 25 साल का हुआ छत्तीसगढ़, SECL में मना स्थापना दिवस

शोभा करंदलाजे-श्रम राज्य मंत्री से NAC प्रतिनिधि मंडल की चर्चा

श्रम राज्य मंत्री को NAC प्रतिनिधि मंडल की ओर से बताया गया कि मिनिमम पेंशन वृद्धि व वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन लाभ के विषयों पर पेंशनर्स कैसे व क्यों नाराज है। उन्होंने बहुत ही ध्यानपूर्वक पूर्वक NAC के प्रतिनिधि मंडल की बात सुनी व चर्चा के दौरान मंत्री ने बताया कि-आप लोगों का मिनिमम पेंशन वृद्धि का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। व जल्द ही इसके परिणाम आप लोगों को दिखाई देंगे।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में Minerals, Metals से अच्छी खबर, आयरन ओर प्रोडक्शन 5.5% बढ़ा