रायगढ़ जिंदल प्लांट में भोर में करीब 4 बजे बजे हादसा हुआ है। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के फर्नेस में ब्लास्ट होने की वजह से हादसा हुआ है।
सूचनाजी न्यूज, रायगढ़। जिंदल स्टील प्लांट (Jindal Steel Plant) रायगढ़ में भीषण हादसा हो गया है। हॉट मेटल (Hot Metal) की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है। 100 प्रतिशत झुलसने की वजह से कर्मचारी ने दम तोड़ दिया। कोतरा रोड थाना टीआई के मुताबिक मृतक चुन्नी लाल पटेल (Chunni Lal Patel) के शव को कब्जे में ले लिया गया है। मरच्यूरी में शव रखा गया है।
पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जांच-पड़ताल की जा रही है। हादसे का कारण क्या है, यह स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रायगढ़ जिंदल प्लांट (Jindal Plant) में भोर में करीब 4 बजे बजे हादसा हुआ है। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (Steel Melting Shop – 2) के फर्नेस में ब्लास्ट होने की वजह से हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि लोडर ऑपरेटर चुन्नी लाल इसकी चपेट में आ गया है। मौके पर ही वह जल गया। धमाके की आवाज से दहशत फैल गई। अफरा-तफरी का माहौल रहा। हर कोई जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ। चुन्नी लाल रात्रि पाली (Night Shift) में ड्यूटी पर पहुंचा था। भोर में 4 बजे के करीब हादसा हो गया।
ये खबर भी पढ़ें: 6 से 25 साल तक के कलाकार को राह दिखाई उसकी कृति ने, रंगों में बताया जीवन दर्शन
चीख-पुकार की वजह से हड़कंप मचा। इमरजेंसी अलॉम (Emergency Alarm) की आवाज सुनकर रेस्क्यू (Rescue) के लिए टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। किसी तरह कर्मचारी के शव को बाहर निकाला गया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, जिंदल प्रबंधन ने भी आश्रित परिवार को आर्थिक मदद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे के बाबत जिंदल प्रबंधन (Jindal Management) से पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई पक्ष नहीं आया है।