इंटक भिलाई में बढ़ी गुटबाजी, अब देख लेने की बारी, पढ़िए टाउनशिप व रेल मिल का विवाद

  • इंटक वर्किंग कमेटी की बैठक में हंगामा हो गया। पदाधिकारियों में तीखी बहस ऐसी की हाथापाई तक की नौबत आ गई थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक में इस वक्त गुटबाजी चरम पर है। चुनाव हारने वाला गुट और जीतने वाला पक्ष अब आमने-सामने आ गया है। यूनियन दफ्तर में तनातनी और जमकर तू-तू-मैं-मैं तक होनी शुरू हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें: खुर्सीपार हत्याकांड: सिख पंचायत ने कहा-18 को बाजार रहेगा बंद, भाजपा और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स आया संग

वरिष्ठ पदाधिकारियों में ऐसी बहस हुई, जिसको यहां लिखा नहीं जा सकता है। आखिर, इंटक में अचानक से इस तरह के हालात क्यों और किसके कारण बन रहे हैं। भिलाई टाउनशिप और रेल मिल में हुए विवाद, वसूली का खेल और धन उगाही तक का पूरा मामला Suchnaji.com में पढ़ लीजिए।

ये खबर भी पढ़ें:   Breaking News: सड़क हादसे में Bhilai Steel Plant के चार्जमैन का टूटा कंधा, अजय सोनी ने दिखाई मानवता

हंगामे की शुरुआत यूनियन चुनाव के समय से हुई थी। महासचिव पद पर संजय साहू और वंश बहादुर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला था। एक वोट से संजय साहू हार गए थे। वंश बहादुर सिंह महासचिव की कुर्सी पर बैठे। लेकिन, यह कुर्सी कांटों भरी रही। चुनाव की वजह से इंटक में दो खेमा हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व CGM सेफ्टी जीपी सिंह चौथी बार बने डायरेक्टर…

चुनाव हारने वाले इंटक ठेका यूनियन के साथ हो गए और समर्थक दोनों जगह बरकरार रहे। लेकिन, मन-मुटाव बढ़ता गया। अपनी बात मनवाने और महासचिव से भाव न मिलने का आरोप लगना शुरू हुआ। पिछले दिनों सेक्टर-4 पानी टंकी गिरने के साथ ही यूनियन में विवाद का स्तर भी गिर गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में 20 अक्टूबर तक श्रमिकों को बोनस भुगतान का आदेश

मीटिंग बुलाने, टाउनशिप प्रभारी को तवज्जो न मिलने, प्रभारी को सूचना दिए बगैर घटनास्थल पर पर महासचिव के पहुंचने आदि बातों को लेकर वर्किंग कमेटी की बैठक में विपिन बिहारी मिश्र ने बवाल काट दिया। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, एसके बघेल सहित कई पदाधिकारी भी लपेटे में आ गए।

ये खबर भी पढ़ें:  Railway News: 29 सितंबर तक 12 ट्रेनें कैंसिल, दिल्ली, अमृतसर, उधमपुर जाने वाले यात्री ध्यान दें, दुर्ग की सबसे ज्यादा ट्रेनें

पुरानी परंपरा और अभी के हालात पर बहस होने लगी। जैसे-तैसे मामले को शांत कराया गया। अब वर्तमान कमेटी पर दबाव डाला जा रहा है कि विवाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। संगठन को मजबूत और एकजुट करने की बात को लेकर महासचिव इस मांग को खारिज कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत

संगठन में खींचतान की कहानी रेल मिल में भी तूल पकड़ी। मामला ऐसा तूल पकड़ा कि दलाल प्रवृत्ति के एक व्यक्ति ने 2 लाख रुपए मुंह खोलकर मांग लिया। यूनियन पदाधिकारियों की लड़ाई का फायदा दलाल को मिल गया। बैठे-बिठाई धनउगाही का धंधा मिल गया।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका

रेल मिल का विवाद यूनियन पदाधिकारी कौशलेंद्र सिंह और चंद्रशेखर सिंह के बीच जगजाहिर है। रेल मिल शिपिंग से कौशलेंद्र का ट्रांसफर कराने का आरोप चंद्रशेखर सिंह पर लगा। इस वजह से दोनों यूनियन नेताओं में ठन गई।

एक-दूसरे को सबक सिखाने के लिए अचानक से बड़ा गेम खेला गया। ये दोनों नेता आपस में लड़ते रहे और तीसरे ने धनउगाही कर ली।

ये खबर भी पढ़ें: विश्वकर्मा पूजा: SAIL प्लांट के मंदिरों में सांसद, विधायक और डायरेक्टर इंचार्ज की हाजिरी, BSP-RSP के चंद्रयान में विराजे भगवान विश्वकर्मा, BSL में भी आस्था का मेला

यूनियन दफ्तर में विवाद, भिलाई टाउनशिप प्रभारी और रेल मिल में यूनियन नेताओं में खींचतान पर महासचिव वंश बहादुर सिंह का Suchnaji.com ने पक्ष लिया। बातचीत के दौरान महासचिव ने यहा किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है। यूनियन में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है।

ये खबर भी पढ़ें:   भारत का एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

प्रजातांत्रिक तरीके से सब अपनी बात रखते हैं। किसी की आवाज धीमी होती, किसी की तेज। इसको झगड़ा नहीं बोला जा सकता। मेरे ऊपर दबाव डाला जा रहा है कि संगठन विरोधी कार्य करने वालों पर एक्शन लिया जाए, जिस तरह से राजेंद्र पिल्लै के खिलाफ नोटिस दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें:   BSP NEWS: कर्मचारी-अधिकारी के बेटी-बेटा की शादी पर घर में रंगाई कराएगा Bhilai Steel Plant

लेकिन, मैं संगठन हित में काम करने आया हूं। आपस की बात है, चर्चा से सब हल हो जाएगा। रेल मिल विवाद पर भी अंदुरुनी काफी बातों की जानकारी साझा की है, जिसको सार्वजनिक नहीं किया सकता है।