Suchnaji

खुर्सीपार हत्या कांड: दुर्ग-भिलाई की दुकानों का नहीं खुला ताला, बाजारों में सन्नाटा

खुर्सीपार हत्या कांड: दुर्ग-भिलाई की दुकानों का नहीं खुला ताला, बाजारों में सन्नाटा
  • पावर हाउस, सुपेला, लिंक रोड, नंदिनी रोड के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। खुर्सीपार हत्याकांड के खिलाफ दुर्ग-भिलाई का बाजार बंद है। भिलाई के पॉवर हाउस, आकाश गंगा, सेक्टर-6, सुपेला बाजार की दुकानों का ताला खुला ही नहीं। वहीं, दुर्ग में भी बंद का असर देखा जा रहा है। भाजपा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, स्टील सिटी चेंबर सहित कई संगठनों ने बंद का समर्थन किया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ सिख पंचायत द्वारा बुलाए गए दुर्ग-भिलाई बंद को सभी वर्गों का स्वस्फूर्त समर्थन मिला। पावर हाउस, सुपेला, लिंक रोड, नंदिनी रोड के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं टाउनशि के सभी बाजारों में व्यापारियों ने बंद को समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

ये खबर भी पढ़ें:  Railway News: 29 सितंबर तक 12 ट्रेनें कैंसिल, दिल्ली, अमृतसर, उधमपुर जाने वाले यात्री ध्यान दें, दुर्ग की सबसे ज्यादा ट्रेनें

भिलाई टाउनशिप के व्यापारियों ने स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई के समर्थन पर अपनी दुकानें बंद रखी। मलकीत सिंह हत्या के विरोध में बुलाए गए बंद का स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई अपना समर्थन दिया है। सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अपने व्यावसायिक संस्थान को बंद रखा है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका

गौरतलब है कि बीते 15 सितंबर को भिलाई के खुर्सीपार में विवाद के बाद बदमाशों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी काफी आक्रामक हो गई है और खुर्सीपार थाने के बाहर लगातार धरना दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:   भारत का एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा