Suchnaji

छत्तीसगढ़ सरकार के नाम पर फर्जी पत्र वायरल, नौकरी के नाम पर ठगी से बचें

छत्तीसगढ़ सरकार के नाम पर फर्जी पत्र वायरल, नौकरी के नाम पर ठगी से बचें
  • छत्तीसगढ़ स्टेट फेक न्यूज कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल ने फेक न्यूज घोषित किया है।



अज़मत अली, भिलाई। सोशल मीडिया के माध्यम से और छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग का नाम लेकर वायरल किया जा रहा है। इस पत्र को छत्तीसगढ़ स्टेट फेक न्यूज कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल ने फेक न्यूज घोषित किया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Steel Plant: DIC के हाथों प्रसूति एवं स्त्री रोग वार्ड को मिला रोगी सेवा पुरस्कार

सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के नाम से फर्जी पत्र में वित्त विभाग का पत्र क्रमांक 517/वि.भ./ F-3/2022 नवा रायपुर अटलनगर- दिनांक 30-08-2022 एवं राज्य शासन द्वारा आरक्षण के संबंध में उच्चतम न्यायालय में दाखिल याचिका के पश्चात सभी प्रकार की भर्ती, परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार में रोक के पश्चात छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा केवल परीक्षा परिणाम घोषित करने संबंधी आदेश का जिक्र किया गया है, जो बिल्कुल गलत है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bokaro Steel Plant: ड्यूटी जा रहे 61 साल के सुपरवाइजर की मौत, मचा हड़कंप

फर्जी पत्र में दावा किया गया कि राज्य शासन के विभिन्न विभागों के पदों में विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का विभागवार परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में शामिल 205 अभ्यर्थियों में से 152 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए एवं शेष 23 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण है।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP खदान राजहरा टाउनशिप में भी बिजली बिल हाफ कीजिए साहब…!

अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिवस के भीतर द्वितीय अवसर प्रदान करते हुए अंतिम परीक्षा परिणाम 20 नवम्बर तक घोषित कर परिणाम की एक प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराएं राज्य शासन द्वारा आरक्षण के संबंध में उच्चतम न्यायालय में दाखिल याचिका परिपालन में आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस फर्जी पत्र के वायरल होते ही छत्तीसगढ़ सरकार ने फैक्ट चेक किया और इससे बचने की अपील की है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117