Bhilai Steel Plant के 86 कर्मचारियों और 5 अधिकारियों की विदाई, गुजरी बातें याद आई

  • सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभिनी विदाई।
  • विभिन्न विभागों और खदानों में पदस्थ कुल 86 कर्मचारी अपनी लम्बी सेवा के बाद 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के विभिन्न विभागों और खदानों में पदस्थ कुल 86 कर्मचारी (Employee) अपनी लम्बी सेवा के बाद 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए। संयंत्र के कार्मिकों हेतु गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन भिलाई निवास (Bhilai House) के बहुउद्देशीय सभागार में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP: डिप्लोमा कर्मी B-Tech,BE में अभी नहीं लेंगे एडमिशन, फीस भी ज्यादा

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरूप (Sameer Swaroop) तथा विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर (Sandeep Mathur), महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) सूरज सोनी (Suraj Soni) सहित उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) सहीराम जाखड़ उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: SAIL BSP खदान राजहरा में बड़ा हादसा, मालगाड़ी पर गिरी कन्वेयर गैलरी, मचा हड़कंप

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरूप ने सभी सेवानिवृत्त (Retired) होने वाले कर्मचारियों (Employee) को अपनी शुभकामनाएं दी। विदा होने वाले इस्पात बिरादरी को संयंत्र प्रबंधन की ओर से उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: NMDC मुख्यालय हैदराबाद से जगदलपुर लाने और 27% आरक्षण पर CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को पत्र लिखकर खेला बड़ा दांव

दूसरी ओर 28 अगस्त को ही सेल (SAIL)भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant)के विभिन्न विभागों और खदानों में पदस्थ 05 अधिकारियों को विदाई दे दी गई है। संयंत्र के इन अधिकारियों के लिए सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का सोमवार को इस्पात भवन में आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant को मिला 14वां एक्सीड ग्रीन फ्यूचर 2023 का प्लैटिनम अवार्ड

निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित कार्यपालकों के विदाई समारोह में विशेष रूप से उपस्थित संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता (Anirban Das Gupta) एवं प्रभारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) निशा सोनी (Nisha SOni) ने सेवानिवृत्त अधिकारियों (Retired Employee) को उनके सभी दस्तावेज एवं प्रमाणपत्र सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP ने 5G तकनीक का उपयोग करने IIT दिल्ली से किया MoU साइन

संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए अधिकारियों के अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य हेतु विशिष्ट व उत्कृष्ट योगदान की सराहना की तथा इनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA पदाधिकारियों को लेकर रावघाट खदान क्यों पहुंचे SEFI चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर, जानिए कारण

सभी अधिकारियों ने विदाई समारोह में, अपने-अपने कार्यानुभावों के साथ भविष्य की कुछ व्यक्तिगत योजनाओं को साझा किया। अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस (Blast Furnaces)) एस श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) सोनाली मुखर्जी, अतिरिक्त मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजला सिंह (Additional Chief Medical Officer Dr. Anjala Singh), वरिष्ठ प्रबंधक (पीपीएंडसी) एके जलान एवं कनिष्ठ प्रबंधक (स्टोर्स) पी कलियारी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग जिले में बिना लाइसेंस चल रहा था नर्सिग होम, 4 अस्पतालों पर 20-20 हजार का जुर्माना