भिलाई नगर निगम के एमआइसी मेंबर एकांश बंछोर के पिता का निधन, रामनगर मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

Father of Bhilai Municipal Corporation's MIC member Akansh Banchhor passed away, last rites will be performed at Ramnagar Muktidham
अंतिम यात्रा निवास स्थान शॉप नंबर-4 ए सेक्टर-4 भिलाई से सुबह 10:00 बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी।
  • स्वर्गवास की खबर मिलते ही कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के नेताओं, समाजसेवियों और शुभचिंतकों ने शोक व्यक्त किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) के प्रतिनिधि एवं वार्ड 59 सेक्टर 5 (पूर्व) के पार्षद व एमआइसी मेंबर एकांश बंछोर (MIC Member Akansh Banchhor) के पिता का निधन हो गया है। बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरुवार सुबह 10 बजे रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री देंगे ये सौगात

भिलाई नगर निगम के एमआईसी मेंबर पार्षद एकांश बछोर के पिता ओम प्रकाश बंछोर ने 73 वर्ष के उम्र में आखिरी सांस ली। स्वर्गवास की खबर मिलते ही कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के नेताओं, समाजसेवियों और शुभचिंतकों ने शोक व्यक्त किया। अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अदानी इंफ्रा को दी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी

अंतिम यात्रा निवास स्थान शॉप नंबर-4 ए सेक्टर-4 भिलाई से सुबह 10:00 बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्व. बंछोर की पत्नी चंद्रयायणी बंछोर, सतीश बंछोर, सत्यनारायण बंछोर(भाई), तोशपाल बंछोर (भतीजा), नमिता वर्मा (पुत्री), मोनेश बंछोर (पुत्र), साकेत बंछोर (भतीजा) हैं।

ये खबर भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता