
- स्वर्गवास की खबर मिलते ही कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के नेताओं, समाजसेवियों और शुभचिंतकों ने शोक व्यक्त किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) के प्रतिनिधि एवं वार्ड 59 सेक्टर 5 (पूर्व) के पार्षद व एमआइसी मेंबर एकांश बंछोर (MIC Member Akansh Banchhor) के पिता का निधन हो गया है। बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरुवार सुबह 10 बजे रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
भिलाई नगर निगम के एमआईसी मेंबर पार्षद एकांश बछोर के पिता ओम प्रकाश बंछोर ने 73 वर्ष के उम्र में आखिरी सांस ली। स्वर्गवास की खबर मिलते ही कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के नेताओं, समाजसेवियों और शुभचिंतकों ने शोक व्यक्त किया। अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।
अंतिम यात्रा निवास स्थान शॉप नंबर-4 ए सेक्टर-4 भिलाई से सुबह 10:00 बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्व. बंछोर की पत्नी चंद्रयायणी बंछोर, सतीश बंछोर, सत्यनारायण बंछोर(भाई), तोशपाल बंछोर (भतीजा), नमिता वर्मा (पुत्री), मोनेश बंछोर (पुत्र), साकेत बंछोर (भतीजा) हैं।