Suchnaji

BSP के हाइटेंसन लाइन में खराबी, कैंप एरिया में शनिवार शाम तक आएगी लाइट, बारिश से हर जगह पानी ही पानी

BSP के हाइटेंसन लाइन में खराबी, कैंप एरिया में शनिवार शाम तक आएगी लाइट, बारिश से हर जगह पानी ही पानी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। एचटी केबल की खराबी के कारण इस्पात नगरी के कैम्प एरिया क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद है। पावर हाउस रेलवे स्टेशन के नजदीक हाइटेंसन लाइन के निकट मरम्मत का कार्य जारी है। रेललाइन के नीचे से जाने वाली लाइन होने के कारण अनुरंक्षण कार्य में समय लग रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

भारी बारिश के कारण अनुरंक्षण कार्य में पर्याप्त गति न होने के कारण 21 जुलाई की रात को विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की आशंका है। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है और आमजनता से सहयोग की अपेक्षा की है।

टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार कार्य प्रगति पर है और 22 जुलाई को शाम तक विद्युत आपूर्ति सामान्य होने की संभावना है। इधर-गुरुवार रात से लगातार होती रही बारिश की वजह से शुक्रवार सुबह से कई इलाके में जनजीवन प्रभावित रहा। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति रही।

भिलाई के दोनों अंडरब्रिज में पानी भरा रहा। लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी उठानी पड़ी। महापौर नीरज पाल के मुताबिक मोटर पंप लगाकर जल निकासी का इंतजाम किया गया। वहीं, भिलाई स्टील प्लांट के कई मार्गों पर जलभराव रहा। विभागों तक पहुंचने में कार्मिकों को खासा परेशानी उठानी पड़ी। सेक्टर एरिया के आवासों से पानी टपकता रहा।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117