सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो टाउनशिप में भीषण आग की घटना ने सबको दहला दिया है। अग्रसेन भवन में शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग की लपटें काफी दूर तक देखी गई। इसको काबू में करने के लिए आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां लगाई गईं। बोकारो स्टील प्लांट की सीआइएसएफ, झारखंड की फायर ब्रिग्रेड और जिला पुलिस की टीम मौके पर डटी रही।
काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका। सिटी पुलिस के मुताबिक शुरुआत जांच में शार्ट सर्किट की बात सामने आ रही है। जांच के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, अग्रसेन भवन में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। मंदिर को भी नुकसान हुआ है।
बोकारो के सेक्टर 1 स्थित भवन में आग की खबर लगते ही भीड़ उमड़ पड़ी। अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। बीएसएल और झारखंड सरकार की दमकल की गाड़ियां पहुंची और काफी देर तक मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि कुर्सी, टेबल मेज, टेंट के सामान आदि जल गए हैं। इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।