SAIL BSP की पूर्व कर्मी व पंडवानी गायिका तीजन बाई की आर्थिक हालत नाजुक, CM साय ने भेजा 5 लाख का चेक, मेडिकल टीम तैनात

Financial condition of former SAIL BSP employee and Pandwani singer Teejan Bai is critical, CM Sai sent a check of Rs 5 lakh
तीजन बाई के इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम भी तैनात की गई है जो लगातार उनका मेडिकल बुलेटिन भी जारी करते रहते हैं।
  • पद्मविभूषण तीजन बाई के इलाज में नहीं होनी चाहिए कोई कमी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिए हैं निर्देश।
  • पद्मविभूषण तीजन बाई से मिलने पहुंचे मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल।
  • चिकित्सकों की टीम के साथ तीजन बाई के स्वास्थ्य की ली जानकारी।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने तीजन बाई को 5 लाख रुपये की दी आर्थिक सहायता।
  • स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल विधायकों के साथ तीजन बाई से मिलने पहुंचे गनियारी।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। पंडवानी की लोक गायिका पद्मविभूषणसेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai STeel Plant) की पूर्व कर्मचारी तीजन बाई की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इलाज में तमाम परेशानियों से सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार अब सक्रिय हो गई है। सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर स्वास्य मंत्री गनियारी पहुंचे और तीजन बाई को 5 लाख रुपए का चेक दिया।

ये खबर भी पढ़ें: हर घर तिरंगा पर निबंध लिखने वाले बीएसपी अधिकारियों – कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड, पढ़िए नाम

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पंडवानी की लोक गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई की हालत जानने आज उनके निवास गांव गनियारी (विकासखंड पाटन, जिला दुर्ग) पहुंचे। उन्होंने पद्मविभूषण तीजन बाई और उनके परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल पूछा और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक

मंत्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) के तरफ से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक पद्मविभूषण तीजन बाई को प्रदान किया। उन्होंने ने परिवार में नौकरी की माँग को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने का भी आश्वासन दिया। साथ ही शासन स्तर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बाते कही।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी उतरे बैडमिंटन कोर्ट पर, महिलाओं का दबदबा, पढ़िए रिजल्ट

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ की पहचान पद्म विभूषण तीजन बाई के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। तीजन बाई के इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम भी तैनात की गई है जो लगातार उनका मेडिकल बुलेटिन भी जारी करते रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने तीजन बाई को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ललित चंद्राकर और गजेंद्र यादव,संचालक स्वास्थ्य सेवाये, कलेक्टर, सीएमएचओ और स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports