Suchnaji

जूनियर ऑफिसर्स को पहले सिखाया ऑनलाइन यूनिकोड वॉइस टाइपिंग, फिर नोटशीट का तरीका

जूनियर ऑफिसर्स को पहले सिखाया ऑनलाइन यूनिकोड वॉइस टाइपिंग, फिर नोटशीट का तरीका
  • कार्मिक बिरादरी में प्रत्येक स्तर पर कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा मानव संसाधन विकास केन्द्र सभागार में जूनियर ऑफिसर्स 2022 बैच हेतु आयोजित इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत ऑनलाइन यूनिकोड वॉइस टाइपिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

AD DESCRIPTION

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की ओर से निर्धारित राजभाषा नीति के कार्यान्वयन एवं राजभाषा अधिनियम के अनुपालन की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन हेतु नियमित रूप से विभिन्न विभागों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। कार्मिक बिरादरी में प्रत्येक स्तर पर कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जूनियर ऑफिसर्स 2022 बैच के अधिकारीगण को सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा ऑनलाइन गूगल वॉइस टाइपिंग का प्रशिक्षण दिया एवं ऑनलाइन नोटशीट सिस्टम सैप (SAP) में हिंदी में नोटशीट बनाने का सजीव प्रदर्शन किया।

प्रतिभागी जूनियर ऑफिसर्स ने ऑनलाइन यूनिकोड वॉइस टाइपिंग को कार्यक्षेत्र के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बताया, प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागी जूनियर ऑफिसर्स ने ऑनलाइन यूनिकोड वॉइस टाइपिंग से संबंधित प्रश्न पूछे एवं हिंदी में कार्यालयीन कामकाज करने में आने वाली कठिनाइयों के विषय में चर्चा की जिनका समाधान किया गया।