भारतीय रेलवे में पहली बार BHILAI को मिली इलेक्ट्रिक लोको की बड़ी जिम्मेदारी, GM पहुंचीं पीपी यार्ड

  • महाप्रबंधक ने इलेक्ट्रिक लोको शेड में महिला कक्ष की सौगात महिला रेल कर्मियों को दी।

  • पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया।

  • रायपुर रेल मंडल के पीपी यार्ड एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड-भिलाई अधिकारियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

  • भारतीय रेलवे में पहली बार इलेक्ट्रिक लोको शेड (ईएलएस) भिलाई को मिला उच्च क्षमता वाले ट्विन लोको का रख रखाव।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। रेल पटरी बनाने वाले भिलाई का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। भारतीय रेलवे में पहली बार इलेक्ट्रिक लोको शेड (ईएलएस) भिलाई को मिला उच्च क्षमता वाले ट्विन लोको का रख रखाव का जिम्मा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा (Ms. NEENU ITTYERAH) द्वारा रायपुर रेल मंडल के पीपी यार्ड एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड- भिलाई का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार सहित बिलासपुर मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

महाप्रबंधक महोदया ने पीपी यार्ड भिलाई में स्थित वैगन पार्क का निरीक्षण किया वैगन पार्क रायपुर रेल मंडल में आने वाले नए कर्मचारी अप्रेंटिसशिप क्रू -गार्ड की ट्रेनिंग के लिए निर्मित है। इसमें वैगन के कॉम्पोनेंट एवं कपलिंग और अनकपलिंग की प्रक्रिया के मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: 6205 श्रमिक परिवारों को मिला 11 करोड़ 41 लाख का चेक

सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण ब्रेकिंग सिस्टम एवं सेंटर बफर कपलिंग सीबीसी के मॉडल भी रखे हैं जिसमें एयर ब्रेक के कन्वेंशनल एयर ब्रेक सिस्टम एवं बीएमबीएस बोगी माउंटेन ब्रेक सिस्टम के माडल को देखा एवं बोगी शॉप में एयर ब्रेक सिस्टम की जानकारी ली एयर ब्रेक सिस्टम में न ब्रेक सिस्टम एवं एस्कॉर्ट बीएमबीएस सिस्टम में हो रहे बदलाव मोडिफिकेशन का निरीक्षण किया एवं जानकारी ली।

पीपी यार्ड में व्हील शॉप का निरीक्षण किया जहां पर वैगंन के व्हील एवं उनके फैलियर होने के कारण बॉक्सएन वैगन के डोर के प्रॉपर ओपनिंग क्लोजिंग को देखा। यार्ड में निरीक्षण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इलेक्ट्रिक लोको शेड में ट्रेक्शन मोटर रोउटर ग्रॉउलर टेस्ट संबंधित टेस्टों को देखा इलेक्ट्रिक लोको में लगने वाले होटल लोड कन्वर्टर जो ट्रेन के कोच को पावर सप्लाई करने में उपयोग होते हैं उसकी जांच की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

ये खबर भी पढ़ें: फरियाद लेकर पहुंचीं बहनों ने सीएम विष्णु देव साय को बांधी राखी, अनुकंपा नियुक्ति के रूप में रक्षाबंधन का तोहफा…

भारतीय रेलवे में पहली बार इलेक्ट्रिक लोको शेड (ई एल एस) भिलाई को ट्विन लोको मिला है। ट्विन लोगों चितरंजन लोको वर्कशॉप से निर्मित है इस लोको का मेंटेनेंस भिलाई लोको शेड में होता है यह अन्य इलेक्ट्रिक लोगों से अत्यधिक क्षमता वाला लगभग दुगनी क्षमता का लोको है।

इलेक्ट्रिक लोको के संचालन में उपयोग होने वाले कूलेंट ऑयल रबर इक्विपमेंट ग्रीस इत्यादि की जांच के लिए निर्मित धातु विज्ञान शाला का भी निरीक्षण किया।

ये खबर भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट


भिलाई शेड द्वारा निर्मित ड्रॉप पीट का निरीक्षण किया ड्रॉप पीट में लोगों के नीचे हिस्से में लगने वाले पार्ट्स चक्का मोटर ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य किया जाता है जिससे ड्रॉप पीट में करने से समय एवं मेन पावर की बचत होती है।

सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस जहां इलेक्ट्रिक लोगों के उपयोग में होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कार्ड पावर मॉड्यूल एवं विभिन्न प्रकार के सेंसरों का रिपेयरिंग किया जाता है जिससे रेल राजस्व की भी बचत होती है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: महतारी वंदन के पैसों से इस बार बहनें मनाएंगी रक्षाबंधन

पीपी यार्ड एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड- भिलाई में महिला कर्मियों के साथ उनके तकनीकी कार्यों की जानकारी ली यह महिलाएं वेल्डर टर्नर मशीनिस्ट शाहिद सभी तकनीकी कार्यों को परिश्रम के साथ करती हैं महिलाओं को कार्यस्थल पर आने वाली परेशानियां उनको प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम

महाप्रबंधक ने इलेक्ट्रिक लोको शेड में महिला कक्ष की सौगात महिला रेल कर्मियों को दी। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया। रायपुर रेल मंडल के पी पी यार्ड एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड- भिलाई अधिकारियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।