BSP के पूर्व ED Works बीएमके बाजपेयी की किताब “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव”

Former BSP ED Works BMK Bajpai's book "ispati jeevan ke romanchak anubhav"
आत्मकथा पुस्तिका का विमोचन 22 दिसम्बर को मानव आश्रम सेक्टर-1, भिलाई में दोपहर 12.00 बजे से आयोजित समारोह होगा।
  • पारिवारिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन के इस कार्यक्रम में वैवाहिक पत्रिका चेतना के 29 वें अंक का विमोचन भी किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के पूर्व ईडी वर्क्स बीएमके बाजपेयी रिटायरमेंट के बाद भी स्टील इंडस्ट्री से अपना रिश्ता बनाए हुए हैं। इस्पाती जीवन के अनुभव को शब्दों में पिरो चुके हैं। बकायदा, एक किताब का रूप दिया जा चुका है, जिसका विमोचन होने जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-10 के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे DIC, बच्चों से कहा-सोशल मीडिया से रहें दूर

कान्यकुब्ज समाजिक चेतना मंच, भिलाई के संरक्षक सदस्य और भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) पंडित बृजमोहन कुमार बाजपेई द्वारा लिखित “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव” मेरी आत्मकथा पुस्तिका का विमोचन 22 दिसम्बर 2024 को मानव आश्रम, सेक्टर-1, भिलाई में दोपहर 12.00 बजे से आयोजित एक समारोह में किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात के आयात और मुक्त व्यापार समझौते पर सरकार के ताज़ा आंकड़े

कान्यकुब्ज समाजिक चेतना मंच के सेक्टर -1 भिलाई स्थित परिसर में आयोजित पारिवारिक परिचय सम्मेलन के बाद एक संक्षिप्त समारोह में “इस्पात की जीवन के रोमांचक अनुभव” का विमोचन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: राउरकेला इस्पात संयंत्र में ‘सेल शाबाश’ से 27 कर्मचारी पुरस्कृत

इस समारोह के मुख्य अतिथि सच्चिदानंद शुक्ल-कुलपति पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर तथा विशिष्ट अतिथि द्वय जनक प्रसाद पाठक-आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, एवं राजीव कुमार पाण्डेय-आयुक्त नगर पालिका निगम, भिलाई के सानिध्य में संपन्न होगा।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात के आयात और मुक्त व्यापार समझौते पर सरकार के ताज़ा आंकड़े

इस आयोजन के साथ ही साथ समाज के 75 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ सदस्यों को उनके अमूल्य योगदान और समाज में भागीदारी के लिये “कौस्तुभ सम्मान” से सम्मानित भी किया जाएगा।

पारिवारिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन के इस कार्यक्रम में वैवाहिक पत्रिका चेतना के 29 वें अंक का विमोचन भी किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की पूर्व कर्मी व पंडवानी गायिका तीजन बाई की आर्थिक हालत नाजुक, CM साय ने भेजा 5 लाख का चेक, मेडिकल टीम तैनात

इस आयोजन में इस वर्ष कान्यकुब्ज समाजिक चेतना मंच, मानव आश्रम एक नई उपलब्धि जोड़ने का प्रयास कर रही हैं। इसमें वैवाहिक बायोडाटा के लिए “डिजीटल ऐप” का विमोचन किया जायेगा। इससे ब्राह्मण परिवारों को काफी लाभ मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: BSP RED में विभागीय पर्यावरण जागरूकता माह, 56 कर्मचारी, 14 ठेका मजदूर सम्मानित