12 जून 2014 को सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट के जल प्रबंधन विभाग के पंप हाउस 2 में गैस हादसा हुआ था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) हादसों का गढ़ है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के गैस में 6 कार्मिक जान गंवा चुके हैं। बीएसपी (BSP) हादसे का जख्म ऐसा है कि हर कोई आज भी रो रहा है। गैस रिसाव (Gas Leak) की चपेट में आने वाले परिवार में 8वीं बरसी मनाई जा रही है। बीएसपी के अंदर 6 लोगों ने दम तोड़ दिया था। अधिकारी, कर्मचारी और ठेका मजदूर शामिल थे।
जी हां, बात हो रही है 12 जून 2014 की। सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट के जल प्रबंधन विभाग के पंप हाउस 2 में गैस हादसे की। गैस रिसाव की वजह से 2 डीजीएम स्तर के अधिकारी, एक चार्जमैन, एक सीनियर ऑपरेटर, एक दमकल कर्मी, और 1 ठेका मजदूर की मौत हुई थी।
8वीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के पदाधिकारी पहुंचे। दर्जनों पदाधिकारियों ने सुबह 9.30 बजे मंदिर परिसर में मृतकों की याद में रोपे गए अशोक के पौधे के सामने श्रद्धांजलि दी। मौन धारण कर अपने साथियों को याद किया गया। मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL में 2027 तक 13447 कार्मिक होंगे रिटायर, 23% कार्मिकों की औसत आयु 56 साल
सीटू के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी ने सुरक्षा से संबंधित विषय पर कुछ बातें रखीं। सेफ्टी नॉर्म्स का पालन करने और कराने के लिए हर किसी को सक्रिय और जागरूक रहने की अपील की। संयोजक अजय कुमार सोनी के अलावा सविता मालवीय, अशोक खातरकर, मोहम्मद पैगंबर, धीरेंद्र सिंह, अरविंद साहू आदि मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL नहीं बुला रहा NJCS सब-कमेटी की मीटिंग, न जाने कब होगा वेतन समझौता
इसके बाद सुबह 10.30 बजे प्रबंधन की तरफ से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सीजीएम यूटिलिटी एके जोशी, एचओडी उत्पल दत्ता, अनुभाग सुधीर स्वर्णकार आदि आदि अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया। सीजीएम ने सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।
वहीं, सोशल मीडिया पर भी कर्मचारियों की तरफ से शोक व्यक्त किया जाता रहा। गैस कांड में जान गंवाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक मैसेज वायरल हो रहे थे।