बिलासपुर-पुणे के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन की सौगात

Gift of Pooja special train between Bilaspur-Pune
बिलासपुर एवं हडपसर (पुणे) के मध्य एक फेरे के लिए छठ पुजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा। यात्रियों को मिलेगा कन्फर्म बर्थ।
  • ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 10 शयनयान 02 एसी-थ्री, एवं 02 एसी-2 सहित 20 कोच की सुविधा रहेगी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छठ पूजा (Chhath Pooja) के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को नियंत्रित करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर के मध्य 01 फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (Chhath pooja Special Train) की सुविधा दी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: छठ के लिए जबलपुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन, एमपी, यूपी और दिल्ली के पैसेंजर ध्यान दें

यह ट्रेन बिलासपुर से हडपसर के लिए 08295 नंबर के साथ 08 नवंबर 2024 को रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर से 14.00 बजे रवाना होकर रायपुर 15.30 बजे ,दुर्ग 16.25 बजे, गोंदिया 18.21 बजे, नागपुर 20.40 बजे, बडनेरा 23.35 बजे, अकोला 00.45 बजे, भुसावल 03.00 बजे, मनमाड़ 05.35 बजे, कोपरगांव 06.35 बजे, अहमदनगर 08.30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10.20 बजे होते हुए दिनांक 09 नवंबर 2024 को हड़पसर 13 बजे पहुंचेंगी।

ये खबर भी पढ़ें: पश्चिम मध्य रेल: त्योहारों के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार के यात्रियों को मिलेगा कन्फर्म बर्थ

इसी प्रकार विपरीत दिशा में हड़पसर से बिलासपुर के लिए 08296 नंबर के साथ दिनांक 09 नवंबर 2024 को 15.00 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी दौंड कार्ड केबिन 15.50 बजे, अहमदनगर 17.30 बजे, कोपरगांव 19.12 बजे, मनमाड़ 20.30 बजे, भुसावल 00.05 बजे, अकोला 02.25 बजे, बडनेरा 04.55 बजे, नागपुर 08.20 बजे, गोंदिया 09.53 बजे, दुर्ग 12.30 बजे, रायपुर 13.45 बजे होते हुए दिनांक 10 नवंबर 2024 को 15.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 10 शयनयान 02 एसी-थ्री, एवं 02 एसी-2 सहित 20 कोच की सुविधा रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: सीएम विष्णु देव साय की दीपावली रही खास, प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राहियों को दिया ये तोहफा

दुर्गा पूजा (Durga Pooja), दीपावली (Dipawali) और छठ पूजा (Chhath Pooja) के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 7,296 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं। ये स्पेशल ट्रेनें । अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2 महीनों के लिए चलाई जा रही है। 31 अक्टूबर को रेलवे ने 150 से अधिक विशेष गाड़ियाँ चलाई थी।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में Minerals, Metals से अच्छी खबर, आयरन ओर प्रोडक्शन 5.5% बढ़ा

इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: 50 साल का कोल इण्डिया और 25 साल का हुआ छत्तीसगढ़, SECL में मना स्थापना दिवस