भिलाई स्टील प्लांट से अच्छी खबर, कैपिटल रिपेयर के बाद कोक पुशर 7 शुरू, 15 साल की छुट्टी

Good news from Bhilai Steel Plant, Coke Pusher 7 started after capital repair, uninterrupted operation for 15 years
  • कोक पुशर-7 के कैपिटल रिपेयर का कार्य दिसंबर 2023 में प्रारंभ हुआ था।
  • संयंत्र के आंतरिक संसाधनों एवं विभागीय विशेषज्ञता से सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (सीओ एंड सीसीडी) (Coke Oven & Coal Chemical Department (CO & CCD)) में कोक पुशर-7 के सफल कैपिटल रिपेयर के पश्चात् पुनः प्रचालन प्रक्रिया में शामिल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP ED Works संयंत्र स्तरीय सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता, पढ़िए विजेताओं के नाम

Vansh Bahadur

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने कोक पुशर-7 का उद्घाटन किया। यह उपलब्धि संयंत्र की तकनीकी दक्षता, संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग और आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में दर्ज की गई।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसएल इस्पात भवन में सायरन बजा, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की गाड़ियां पहुंची, अफरा-तफरी

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मेंटेनेंस एंड यूटिलिटीज) बिजय कुमार बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तुलाराम बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) पीके. सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय जेल दुर्ग: सजा भुगत रहे बंदी जेल में सीख रहे रोजगार की कला

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि इस तरह की आत्मनिर्भर रखरखाव रणनीतियाँ उत्पादन निरंतरता बनाए रखने के साथ-साथ संयंत्र की दीर्घकालिक दक्षता और तकनीकी आत्मनिर्भरता को भी सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने ऐसे प्रयासों को संयंत्र की सतत प्रगति और नवाचार-संस्कृति का उदाहरण बताया।

ये खबर भी पढ़ें: सीजीएम के मुंह पर बोल दिया-टीए बिल्डिंग-मेंटेनेंस आफिस का चक्कर काट रहे कर्मचारी, कुछ कीजिए

कोक पुशर-7 के कैपिटल रिपेयर का कार्य दिसंबर 2023 में प्रारंभ हुआ था, जिसे मई 2025 में पूरी तरह संयंत्र के आंतरिक संसाधनों एवं विभागीय विशेषज्ञता से सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के आयरन ओर माइंस राजहरा में समर कैंप शुरू, बच्चों की लगी खेल पाठशाला

यह मरम्मत कार्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड एस) एस. रॉयचौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एंड सीसीडी) डी.के. सामंतरे, महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) के. नंद कुमार, महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) पी. शशिकांत, उप महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) एस.आर. मोहापात्रा तथा सहायक महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) वीरेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: समर कैंप में फुटबॉलर बनने का दिख रहा जुनून, आदिवासी लड़कियों का हौसला बुलंद

इस कैपिटल रिपेयर के तहत मुख्य मशीन संरचनाओं और उपकरणों का प्रतिस्थापन, ऊर्जा संवर्धनकारी वीवीवीएफ ड्राइव्स की स्थापना तथा मौजूदा स्लिप रिंग मोटर्स का उन्नयन किया गया। यह मरम्मत कोक पुशर-7 को अगले 15 वर्षों तक निर्बाध संचालन के लिए सक्षम बनाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP ने बोलानी माइंस के स्कूल सौंपे  DAV को