सरकारी नौकरी: FSSAI में Vacancy, 29 जुलाई तक भरें फॉर्म, पौने 2 लाख तक सैलरी

  • अपने आवेदन को आप असिस्टेंट डायरेक्टर, FSSAI हेडक्वार्टर, थर्ड फ्लोर, FDA भवन, कोटला रोड, नई दिल्ली में भेज सकते है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करने वालों के लिए एक और नोटिफिकेशन आ चुका है। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India) में नौकरी करने का मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए आपको बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा, जिससे आप इस सरकारी नौकरी को हासिल कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : Pakistan से Bhilai Steel Plant के इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर के पास आया फोन, बेटे के एक्सीडेंट के नाम पर 11 हजार की ठगी

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) में एप्लीकेशन के लिए 29 जुलाई तक का वक्त है। इससे पहले FSSAI में रिक्रूटमेंट के लिए जनवरी 2024 में फॉर्म भराए गए थे। तब नौ जनवरी 2024 से लेकर 29 जनवरी 2024 तक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: मोदी-EPFO से एलर्जी पर करारा जवाब, पढ़िए रिपोर्ट

इस पूरी प्रोसेस को जानने आपको आधिकारिक वेबसाइट www.fssai.gov.in पर विजिट करना चाहिए, जहां से आपको पोस्ट से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी मिल सकती है। इसके बाद विंडो क्लोज हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Biometric पर बड़ी खबर: Kolkata Tribunal ने स्वीकार किया केस, 12 अगस्त को सुनवाई

FSSAI द्वारा ग्रुप A और ग्रुप B के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें FSSAI असिस्टेंट डायरेक्टर और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा। ये दोनों ही पोस्ट ग्रुप A और ग्रुप B के अंतर्गत आने वाले अफसर के पद है। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक सैलरी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : EPF का पूरा फायदा लेना है तो UAN को Mobile से करें Link, समझिए

असिस्टेंट डायरेक्टर पर पे-लेवल 10 के हिसाब से (56,100-01,77,500) प्रति माह सैलरी मिलेगी। जबकि एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर पे-लेवल 08 के हिसाब से (47,600-01,51,100) रुपए सैलरी दी जाएगी।

असिस्टेंट डायरेक्टर के पांच पदों पर भर्ती होगी। जबकि एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के छह पोस्ट रिक्त है, जिन्हें भरा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Job Update: इस State में 2610 Post पर Vacancy, मिलेगी तगड़ी Salary

देखिए एलिजिबिलिटी

असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट आदि को संभालने का कम के कम छह साल का अनुभव होना जरूरी है। जबकि एडिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद के लिए भी कैंडिडेट का ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। साथ ही कम से कम तीन साल अनुभव होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : सड़क हादसे में भिलाई इस्पात संयंत्र का कर्मी जख्मी

यहां भेजे डॉक्यूमेंट

इस भर्ती में कैंडिडेट्स को डेपुटेशन के आधार पर रिक्रूट किया जाएगा। कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म हार्डकॉफी के साथ लास्ट डेट से पहले भेजनी होगी। इसमें योग्यता के हिसाब से रिलेटेड डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी भेजना भी जरूरी है। अपने डॉक्यूमेंट्स को आप असिस्टेंट डायरेक्टर, FSSAI हेडक्वार्टर, थर्ड फ्लोर, FDA भवन, कोटला रोड, नई दिल्ली में भेज सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP बायोमेट्रिक का असर: भारत-रूस मैत्री चौक की चौड़ाई 10 दिन में होगी डेढ़ मीटर कम