- श्रमिक नेताओं ने एक सुर में आरआइएनएल को सेल में मर्ज करने की आवाज उठाई।
सूचनाजी न्यूज, विशाखापट्टनम। निजीकरण के मुहाने पर खड़े राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-आरआइएनएल (Rashtriya Steel Corporation Limited-RINL) के प्लांट में नए इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी और राज्य मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने दस्तक दे दी है। मंत्रियों का यह पहला आधिकारिक दौरा था। इसको बेचने से बचाने के लिए कई साल से लगातार आंदोलन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने एडीएम बिल्डिंग में मंत्री से मुलाकात की।

यूनियन नेताओं के साथ बैठक सकारात्मक रही। आरआइएनएल की श्रमिक नेताओं ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि मंत्री से स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि इसको सेल में मर्ज किया जाए। बेचने से बचाया जाए। सारी बातों को सुनने के बाद एचडी कुमार स्वामी ने जवाब दिया कि यह देश की शान है।

इस प्लांट से हजारों परिवार चल रहा है। इसलिए इसको बिकने नहीं देंगे और बंद भी नहीं होने देंगे। सेल में मर्ज करने आदि सुझावों पर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करूंगा। उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दूंगा। आखिरी निर्णय पीएम का ही होगा। लेकिन, आप लोग पॉजिटिव रहें। अच्छी खबर आप लोगों को मिलेगी। मंत्री से बात करने वालों में मान्यता प्राप्त यूनियन एटक के अध्यक्ष डी आदिनारायण के अलावा अन्य यूनियनों से नरसिंह राव, राम स्वामी, मंत्री राजशेखर आदि शामिल हुए थे।
विशाखापत्तनम स्टील प्लांट का दौरा काफी सफल बताया जा रहा है। केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज राज्य मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा के साथ विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र (राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-आरआईएनएल) के उत्पादन और आगामी प्लानिंग पर चर्चा की गई।
दौरे के दौरान मंत्री ने प्लांट की कई प्रमुख उत्पादन इकाइयों को देखा। उन्होंने आरआईएनएल के शीर्ष प्रबंधन के साथ विस्तृत चर्चा की और प्लांट के प्रदर्शन की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद मंत्री ने प्लांट के कर्मचारियों से भी बातचीत की।
इस अवसर पर आरआईएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल भट, संयुक्त सचिव संजय रॉय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें रथयात्रा महोत्सव अपडेट: महाप्रभु का अब नए भेष में दर्शन, ओडिसी नृत्य ने लूटी वाहवाही