हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन पर लगी मुहर, प्रबंधन के इस फैसले से यूनियन संतुष्ट

Hindustan Steel Contract Workers Union gets stamp of approval, union is satisfied with this decision of the management
हिटसू की टीम ने ठेका श्रमिक व आउट सोर्स वर्करों के हितों में प्रबंधन द्वारा उठाए जा रहे कदम-पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया
  • बायोमेट्रिक से 100% श्रमिकों की हाजिरी सुनिश्चित करने पर संगठन ने जोर दिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान इसपात ठेका श्रमिक यूनियन (हिटसू) को पंजीयन कार्यालय से पत्र मिल गया है। संगठन पर मुहर लग गई है। नव गठित टीम ने बीएसपी के आईआर महाप्रबंधक संग सौजन्य मुलाक़ात की।

ये खबर भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन ने महाप्रबंधक विकास चंद्रा संग सौजन्य मुलाक़ात कर नव गठित टीम का परिचय कराया। संगठन के महासचिव योगेश सोनी ने बताया श्रमायुक़्त रायपुर पंजीयन कार्यालय से हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक युनियन के वार्षिक विवरण 2022-2023 सहित निर्वाचन माहिती वर्ष 2025 फार्म ई जांच के दौरान सही पाया गया।
प्रबंधन संग बैठक मे ई फार्म सहित तमाम दस्तावेज की प्रतिलिपि आईआर प्रबंधन को सौंपते हुए संगठन से संबंधित सारी जानकारी साँझा की।

ये खबर भी पढ़ें: CCI ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को दी ओरिएंट सीमेंट की 72.8% तक की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी

ठेका श्रमिकों के शोषण खत्म हो इस दिशा मे प्रबंधन उठा रही ठोस कदम

हिटसू की टीम ने ठेका श्रमिक व आउट सोर्स वर्करों के हितों में प्रबंधन द्वारा उठाए जा रहे कदम /पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया व आने वाले समय मे तमाम श्रमिकों का शोषण रुके श्रमिकों को सारे अधिकार मिले इस दिशा मे और भी कड़े कदम उठाने की आवश्यकता सहित बायोमेट्रिक से 100% श्रमिकों की हाजिरी सुनिश्चित करने पर संगठन ने जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री देंगे ये सौगात

सौजन्य मुलकात में प्रबंधन के तरफ से आई आर महाप्रबंधक विकास चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित व संगठन से महासचिव योगेश सोनी, सहमहासचिव संतोषी मंडावी, उपाध्यक्ष तुहेन्द्र सिँह, वाय वेंकट सुबलू, सबीना, व कोषाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अदानी इंफ्रा को दी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी