
- बायोमेट्रिक से 100% श्रमिकों की हाजिरी सुनिश्चित करने पर संगठन ने जोर दिया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान इसपात ठेका श्रमिक यूनियन (हिटसू) को पंजीयन कार्यालय से पत्र मिल गया है। संगठन पर मुहर लग गई है। नव गठित टीम ने बीएसपी के आईआर महाप्रबंधक संग सौजन्य मुलाक़ात की।
हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन ने महाप्रबंधक विकास चंद्रा संग सौजन्य मुलाक़ात कर नव गठित टीम का परिचय कराया। संगठन के महासचिव योगेश सोनी ने बताया श्रमायुक़्त रायपुर पंजीयन कार्यालय से हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक युनियन के वार्षिक विवरण 2022-2023 सहित निर्वाचन माहिती वर्ष 2025 फार्म ई जांच के दौरान सही पाया गया।
प्रबंधन संग बैठक मे ई फार्म सहित तमाम दस्तावेज की प्रतिलिपि आईआर प्रबंधन को सौंपते हुए संगठन से संबंधित सारी जानकारी साँझा की।
ठेका श्रमिकों के शोषण खत्म हो इस दिशा मे प्रबंधन उठा रही ठोस कदम
हिटसू की टीम ने ठेका श्रमिक व आउट सोर्स वर्करों के हितों में प्रबंधन द्वारा उठाए जा रहे कदम /पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया व आने वाले समय मे तमाम श्रमिकों का शोषण रुके श्रमिकों को सारे अधिकार मिले इस दिशा मे और भी कड़े कदम उठाने की आवश्यकता सहित बायोमेट्रिक से 100% श्रमिकों की हाजिरी सुनिश्चित करने पर संगठन ने जोर दिया।
सौजन्य मुलकात में प्रबंधन के तरफ से आई आर महाप्रबंधक विकास चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित व संगठन से महासचिव योगेश सोनी, सहमहासचिव संतोषी मंडावी, उपाध्यक्ष तुहेन्द्र सिँह, वाय वेंकट सुबलू, सबीना, व कोषाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे।