- कार में दो नाबालिग बच्चे थे। एक स्कूल ड्रेस में था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में भयानक एक्सीडेंट हो गया है। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के ठीक सामने एक कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया।
टीए बिल्डिंग (TA BUILDING) की तरफ से तेज रफ्तार अनियंत्रित कार विपरित दिशा में जाकर बाइक सवार ठेकेदार को टक्कर मार दिया। ठेकेदार के पैर की हड्डी टूट गई है और पसली में भी गहरी चोट लगी है। गुरुवार को ऑपरेशन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएफओ का नया ऑनलाइन मॉड्यूल लांच, छूट का खुला द्वार
बताया जा रहा है कि कार CG 07 BC 9532 को नाबालिग बच्चा चला रहा था। सेक्टर 5 की तरफ से ठेकेदार मोहन नायडू बाइक CG 07 BF 3788 से कहीं जा रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि के खातों, TDS, पेंशन,एडवांस की पात्रता पर बड़ी खबर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में दो बच्चे थे। एक स्कूल ड्रेस में था। दोनों बच्चे नाबालिग थे। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि सेक्टर 10 के एक बड़े व्यापारी के परिवार के बच्चे थे।
बुधवार दोपहर 1.35 बजे की घटना है। 35 वर्षीय मोहन नायडू तालपुरी में रहते हैं। घटना के बाद पुलिस सहायता केंद्र पर फोन किया गया, लेकिन सहायता मिलने में देरी होने पर बीएम शॉह हॉस्पिटल से एम्बुलेंस बुलाई गई। अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक पैर की हड्डी टूट गई है। पसली उखड़ गई।