भिलाई में भयानक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार

Horrible road accident in Bhilai, car overturns after hitting divide
अवंती बाई चौक से मॉल रोड की तरफ जा रही कार हादसे की चपेट में। बीती रात की घटना। पुलिस मौके पर पहुंची।
  • जख्मी कार सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार चालक जख्मी हो गया है। लहूलुहान हालत में उसे किसी तरह बाहर निकाला गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

जख्मी हालत में उसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया है। कार में कितने लोग सवार थे इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

जुनवानी रोड माइल स्टोन स्कूल के पास मेट्रोपोलिस टर्निंग पर हादसा हुआ। डिवाइडर से कार G 04HE4400 टकराने के बाद पलट गई। बताया जा रहा है कि कार अवंती बाई से मॉल रोड की तरफ जा रही थी। माइल स्कूल से पहले ही हादसा हो गया। गाड़ी के अंदर ग्लास, बोतल, बच्चे की चप्पल मिली है। खून बिखरा पड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

मौके पर मिले सामान को देखने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। वहीं, यह भी चर्चा है कि कार में करीब चार लोग सवार थे। रात ढाई बजे की घटना बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू