Suchnaji

Good News : अगर जुलाई का नहीं लिया राशन तो अगस्त में भी मिलेगा, जानें कैसे और कब तक मिलेगी फैसिलिटी

Good News : अगर जुलाई का नहीं लिया राशन तो अगस्त में भी मिलेगा, जानें कैसे और कब तक मिलेगी फैसिलिटी

राशन कार्ड धारी जुलाई महीने के राशन का 15 अगस्त तक कर सकते है उठाव। 

लिया गया बड़ा फैसला, जानें बड़ी वजह

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत साल 2024 के जुलाई महीने में दुकानों में खाद्यान्न भंडारण वक्त पर नहीं होने के चलते बहुत से हितग्राही खाद्यान्न लेने से वंचित रह गए थे। अधिकारियों ने बताया कि इसके बारे में छत्तीसगढ़ शासन को सूचना दी गई थी। इस सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खाद्यान्न वितरण की तारीखों में बढ़ोत्तरी करते हुए 15 अगस्त 2024 तक राशन लेने का मौका दे दिया गया है। हितग्राही वर्ष 2024 के जुलाई माह का खाद्यान्न को मौजूदा अगस्त महीने की 15 तारीख तक प्राप्त कर सकते है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

शासन स्तर पर इसके लिए प्रशासनिक अनुमति दे दी गई हैं। खाद्य नियंत्रक की मानें तो ऐसे राशन कार्ड धारक जिनके द्वारा जुलाई माह 2024 के खाद्यान्न का उठाव नहीं किया जा सका हैं वे आगामी 15 अगस्त तक शासकीय उचित मूल्य दुकानों से जुलाई 2024 का भी खाद्यान्न हासिल कर सकते है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के शासकीय राशन दुकानों में बीते दिनों खाद्यान्न का पर्याप्त भंडारण नहीं हो पाया था। समय पर खाद्यान्न का भंडारण नहीं होने के कारण राशन कार्ड धारियों को समय पर राशन नहीं मिल पाया था। इससे अनेक हितग्राहियों को जुलाई महीने के राशन के वितरण में दिक्कतें हुई थी। इन दिक्कतों के चलते ही जुलाई माह चक्र का राशन लोगों को नहीं मिल पाया। इसकी सूचना शासन को दी गई थी, जिसके बाद ही शासन ने हितग्राहियों के पक्ष में फैसला लेते हुए मौजूदा अगस्त महीने की 15 तारीख तक खाद्यान्न के उठाव का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117