Suchnaji

सर्पदंश से बचानी है जिंदगी तो राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल आइए

सर्पदंश से बचानी है जिंदगी तो राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल आइए
  • सेल आरएसपी के इस्पात जनरल अस्पताल में सर्पदंश के उपचार से क्षेत्र में कई असामयिक मौत से बचे।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। बरसात के समय सांप सूखे स्थान की तरफ भागते हैं। घरों में घुसते हैं। इस वजह से अक्सर सांप काटने का केस सामने आता है। अक्सर लोग बहकावे में आकर अस्पताल के बजाय देशी इलाज शुरू कर देते हैं। यह जानलेवा बनता जा रहा है। इसलिए आप सावधानी बरतें और जान बचाएं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें:  SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो के नेता बीएसएल प्रबंधन से मिले, समस्याओं का खोला पिटारा

इस वर्ष सेल (SAIL), राउरकेला इस्पात संयंत्र के इस्पात जनरल अस्पताल में सर्पदंश के 20 से अधिक मामलों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। कैजुएल्टी वार्ड और बाल रोग, औषधि‍ आदि जैसे अन्य सभी विभागों की त्वरित कार्रवाई से जहरीले सांपों के काटने से होने वाली समय से पहले मौत को रोकने में मदद मिली है। गहन चिकित्सा इकाई में आठ गंभीर मामलों का इलाज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  विश्व आदिवासी दिवस 2023: बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में खुलेंगे बीएड-डीएड कॉलेज, सीएम की ये भी घोषणाएं

उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में स्थित राउरकेला पहाड़ियों और नदियों से घिरा हुआ है और वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है, जिससे मानव-सांप मुठभेड़ की संभावना बढ़ जाती है। सांप का काटना एक विदित वृत्त‍िगत खतरा है, जिसके परिणामस्वरूप लोगों की जान चली जाती है। दीर्घकालिक शारीरिक विकलांगता की आशंका बनी रहती है, भारी पीड़ा और समय से पहले मृत्यु हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें:  RINL को बेचिए मत, बचा लीजिए मंत्रीजी, वेज एग्रीमेंट भी पूरा करा दीजिए

आवश्यक तकनीकी हस्तक्षेप के साथ आईजीएच के डॉक्टरों के कड़े प्रयासों द्वारा क्षेत्र के लोगों के मध्य सर्पदंश उपचार सेवाएं प्रदान करने में मदद मिली है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117