- इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर में कार्यरत कोई अन्य पंजीकृत ट्रेड यूनियन मान्यता के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल के इस्को स्टील प्लांट में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव की कवायद चल रही है। सितंबर में कलकत्ता हाईकोर्ट ने 3 माह में राज्य सरकार को चुनाव कराने का आदेश जारी किया था। इसके अनुसार 24 दिसंबर तक चुनाव कराना है।
पश्चिम बंगाल सरकार के रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियन्स की ओर से बर्नपुर के सभी यूनियनों के लिए एक आदेश जारी किया गया है। जो भी यूनियन चुनाव में हिस्सा लेना चाहती हैं, वे आवेदन करें। SAIL-ISP बर्नपुर के नोटिस बोर्ड पर व्यापक प्रसार के लिए प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है।
पूर्व में जारी आदेश पर सीटू, इंटक, बीएमएस ने आवेदन पत्र जमा किया था। इस पर आपत्ति करने एटक और एचएमएस को शामिल किया गया। इसको देखते हुए एक बार फिर से पश्चिम बंगाल सरकार के रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियन्स ने सूचना जारी किया है, ताकि कोई यूनियन वंचित हो रही है तो वह आवेदन करे।
औद्योगिक प्रतिष्ठान में कार्यरत कोई अन्य पंजीकृत ट्रेड यूनियन मान्यता के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत करने में रुचि रखता है, तो वह निर्धारित तरीके से 500 रुपए शुल्क के साथ 21 नवंबर की शाम शाम 4 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। तय तारीख के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीएसपी ठेका श्रमिकों का हो 50 लाख का दुर्घटना बीमा
राज्य सरकार के मुताबिक अब तक Asansol-Burnpur-Kulti Metal & Engineering Workers Union-सीटू, Iron Steel and Engineering Workers Union-एटक, Asansol Iron & Steel Workers Union-इंटक, United Iron and Steel Workers Union, ISP Permanent Workers Union-स्वतंत्र, IISCO Employees Union-स्वतंत्र, Indian Iron & Steel Co. Ltd. (Burnpur Works) Mazdoor Union आवेदन कर चुकी है।












