बीएसपी की जमीन पर रिसाली में बना अवैध मकान, कई कब्जे ध्वस्त

Illegal house built on BSP land in Risali many encroachments demolished

अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई। इस्पात नगर, रिसाली स्थित बीएसपी भूमि को सेवाएं विभाग कराया कब्जामुक्त।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग ने इस्पात नगरी रिसाली में अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की और जेसीबी मशीनों के माध्यम से स्थाई कब्जे को तोड़ा गया। संपदा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 867/2025 में आदेश 04/07/2025 के आधार पर यह कार्यवाही की गई।

संदर्भित आदेशानुसार वार्ड नम्बर 29, इस्पात नगर, रिसाली, भिलाई स्थित बी.एस.पी. की भूमि से अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध संपदा न्यायालय द्वारा डिक्री आदेश जारी कर अवैध कब्जाधारियो की बेदखली हेतु निर्देश जारी किया गया था। उक्त आदेश के क्रियान्वयन करते यह बेदखली कार्यवाही की गई।

संपदा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा 19 जुलाई 2025 को प्रातः 11.30 बजे उक्त भूमि से बेदखली कार्यवाही में पर्याप्त संख्या में पुलिश बल व सुरक्षाकर्मियों ने सहयोग प्रदान किया, जिनमें नेवई, थाना प्रभारी कमल सिंह सेंगर सहित महिला पुलिस व पुलिस बल की उपस्थिति तथा कार्यपालक मजिस्टेट दिलेश्वर साहू के निर्देश एव उपस्थिति भी रही।

कार्यवाही में महाप्रबंधक (प्रवर्तन और पीएचडी), नगर सेवाएं के के यादव भी उपस्तिथ थेl बेदखली कार्यवाही के दौरान कब्जाधारियों द्वारा बनाए पक्के स्ट्रक्चर को 02 जेसीबी मशीन की सहायता से ढ़हाया गया। स्थल से किसी भी प्रकार के सामानो की जप्ती नही की गयी। कार्यवाही के दौरान अवैध कब्जेधारी द्वारा कार्यवाही का विरोध किया गया तथा इनफ़ोर्समेंट टीम के साथ बहस और हुज्जत की गयी।

उक्त बीएसपी भूमि से अवैध कब्जा/ निर्माण को हटाने की कार्यवाही में भूमि अनुभाग के सर्वेक्षक डाकेश्वर परगनिहा, त्रिभुवन कौशिक के भूमि चिन्हांकन पश्चात कार्यवाही की गयी।

उपरोक्त बेदखली कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्ड (महिला सुरक्षागार्ड) सहित जन. स्वा. विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों, भूमि अनुभाग के कार्मिकों संग 150 लोगो की टीम कार्यवाही मे शामिल रही।