- केन्द्र सरकार से ईपीएस 95 के तहत पेंशन न्यूनतम 9000 के साथ में डीए की मांग की जा रही है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) दुर्ग द्वारा कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (ईपीएस 95) के बारे में बातचीत करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। छत्तीसगढ़ के सेक्टर 2 भिलाई में पेंशनभोगियों की बैठक हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे ऑल इंडिया कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ ईपीएस 95 पेंशनर्स एसोसिएशन के नेता महाराष्ट्र के उदय भट्ट विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में उन्होंने ईपीएस 95 पेंशन को लेकर देश भर में चल रहे आंदोलन, उच्च न्यायालयों व सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पेंशन का अधिकार मजदूरों ने लड़कर हासिल किया है, जिसे सरकार खत्म करना चाहती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ईपीएस 95 के तहत लगभग 75 लाख लोगों को पेंशन मिलती है।
श्रमिकों से जितना अंशदान लिया जाता है, उसके एवज में बहुत कम न्यूनतम 1000 पेंशन दिया जाता है, जो कि श्रमिकों के साथ घोर अन्याय है। ऐसा लगता है कि सरकार मुनाफा कमाने के लिए पेंशन योजना चला रही है।
ये खबर भी पढ़ें: भविष्य निधि में जमा रकम, 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन और पेंशनभोगियों का टेंशन
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से ईपीएस 95 के तहत पेंशन न्यूनतम 9000 के साथ में डीए की मांग की जा रही है। उन्होंने तमाम लोगों से अपील किया कि बुढ़ापा का सहारा व सम्मान के साथ जीवन के लिए पेंशन के आंदोलन को मजबूत करें।
बैठक में मुक्तानंद साहू, बीएम सिंह, राजेन्द्र परगनिहा आदि लोगों ने भी बात रखी। बैठक का संचालन ऑल इंडिया सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) भिलाई, जिला-दुर्ग,छत्तीसगढ़ के सचिव बृजेन्द्र तिवारी ने किया।