सेक्टर 9 अस्पताल की व्यवस्था में करें सुधार, प्रभारी से मिले बीएमएस नेता

Improve the System of Sector 9 Hospital BMS Leaders Met the In-Charge
  • उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा कि निकट भविष्य में और बैठक कर संपूर्ण विश्व पर चर्चा की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी चिकित्सा विनीता द्विवेदी से मुलाकात कर सेक्टर 9 अस्पताल में व्यवस्था सुधार हेतु सुझाव दिए। चिकित्सको की संख्या बढ़ाने, रेफरल मरीजों को हो रही अवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिसे शीघ्र समाधान करने की उन्होंने जानकारी दी।

उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि आईसीयू के वेटिंग हाल में मरीजों के परिजन के लिए बैठने की व्यवस्था और बेहतर की जाने की आवश्यकता है।

एक्सपर्ट डॉक्टर उपलब्ध कराने हेतु सेल से विशेष अनुमति लेकर हृदय रोग विशेषज्ञ और अन्य रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए, जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी को दर दर भटकना न पड़े। आज अधिकांश कर्मचारी निजी अस्पताल एवं एम्स की ओर रुख करते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी से लेकर समय खराब होता है।

उप महासचिव प्रदीप पाल ने कहा कि रेलवे के साथ भिलाई सेक्टर 9 का जुड़ना हम सबके लिए गौरव की बात है। उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा कि निकट भविष्य में और बैठक कर संपूर्ण विश्व पर चर्चा की जाएगी।