BSL DIC कर्मचारियों से सेल्फ डेवलपमेंट, बेस्ट प्रैक्टिसेज, डिजिटलाइजेशन और AI पर रूबरू

Interacting with BSL's DIC employees on self development, best practices, digitalization and AI
  • बीएसएल में “रुबरु” कार्यक्रम का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel Plant) के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में “रुबरु” नामक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल के 40 अनाधिशासी कार्मिक शामिल हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें: Labor Day 2025: नौकरी 8 घंटे केवल श्रम कानून की किताबों में, हकीकत में मजदूर कोल्हू का बैल

संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में निदेशक प्रभारी की अगुवाई में सभी ने सुरक्षा शपथ ली। सहायक महाप्रबंधक अमित आनंद ने एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बीएसएल द्वारा ज्ञानार्जन एवं विकास की दिशा में किए गए पहल यथा लिंक्डइन, फ्यूचर प्राइम इत्यादि प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू, ई-पाठशाला और अन्य ऐसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से बीएसएल द्वारा अपने कर्मियों को ज्ञानार्जन हेतु उपलब्ध कराये जा रहे नए अवसरों पर प्रकाश डाला।

ये खबर भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना: 15वीं किश्त में 648 करोड़ जारी, महिलाओं के खिले चेहरे

निदेशक प्रभारी ने अपने उद्बोधन में ज्ञानार्जन एवं विकास की अहमियत को रेखांकित करते हुए सभी को सीखने के इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाने, ज्ञानार्जन द्वारा सेल्फ डेवलपमेंट, बेस्ट प्रैक्टिसेज को अपनाने तथा डिजिटलाइजेशन एवं एआई के क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास से अवगत होने पर बल दिया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में, सीएम साय करेंगे 3 को भूमिपूजन

परिचर्चा में प्रतिभागियों ने भी ज्ञानार्जन एवं विकास से सम्बंधित अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम का संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों को इंटक ने किया सम्मानित, पढ़ें नाम