इंटक ठेका यूनियन: Rourkela Steel Plant में मिल रहा ठेका श्रमिकों को 5% आवास भत्ता, BSP में उठी मांग, चाहिए 26 हजार वेतन

INTUC Contract Union Contract workers in Rourkela Steel Plant are getting 5 housing allowance, demand raised in BSP, want 26 thousand salary
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक का दावा है कि बीएसपी के ठेका पद्धति बदलने से ठेका श्रमिकों के वेतन में हो रहा है सुधार।

एडब्ल्यूए की 2300 रुपए की राशि अभी भी अधिकांश ठेका श्रमिकों को नहीं दी जा रही है।

ठेका श्रमिकों को 3700 रुपए एडब्ल्यूए दिलवाने के लिए प्रयासरत है।

2025 में कार्य करने की रूपरेखा पर चर्चा किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 4 कार्यालय में रखी गई, जिसमें विगत साल भर में स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के द्वारा ठेका श्रमिकों के वेतन एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए लगातार किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। आने वाले 2025 में कार्य करने की रूपरेखा पर चर्चा किया गया।

अध्यक्ष संजय साहू ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा की इंटक यूनियन भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन एवं रखरखाव में 70% कार्य ठेका श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है। यूनियन लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के साथ बैठक एवं चर्चा कर, उनकी वेतन एवं सुविधाओं के बढ़ोतरी के लिए कार्य कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension Movement: सरकार, EPFO और कोर्ट का चक्कर, “लगे रहो मुन्ना भाई”

जिसमें ठेका श्रमिकों का 10 लाख का सामूहिक दुर्घटना बीमा, सभी ठेका श्रमिकों का मेडिकल,ए डब्ल्यू ए की राशि में बढ़ोतरी, सुरक्षा के समान के गुणवत्ता में बढ़ोतरी, अंतिम भुगतान एवं छुट्टी की राशि, ठेका श्रमिकों के कार्य की गारंटी, ठेका में स्थानीय श्रमिकों की ज्यादा से ज्यादा भर्ती, ठेका पद्धति में सुधार, ठेका श्रमिकों के लिए रेस्ट रूम की व्यवस्था एवं एचएसएलटी ठेका श्रमिकों के केवाईसी में सुधार के लिए स्पेशल कैंप लगाया गया।

बहुत से सुधार कार्य किए हैं। आने वाले समय में ठेका श्रमिकों के वेतन एवं सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास करेगी।

बीएसपी के ठेका पद्धति में हुआ सुधार

अध्यक्ष संजय साहू ने बताया कि स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की मांग पर बीएसपी के उच्च प्रबंधन ने ठेका पद्धति में सुधार किया गया, जिससे ठेका श्रमिकों को पूरा वेतन मिलेगा।

अधिकांश ठेका में रिवर्स ऑप्शन एवं ठेका पश्चात होने वाली निगोशिएशन को बंद किया गया है। इंजीनियरिंग एस्टीमेट से ठेका दिया जा रहा है एवं राज्य सरकार द्वारा वेतन में बढ़ोतरी होने से उसे भी ठेका पद्धति में जोड़ा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Minimum Pension: पेंशन फॉर्मूले में बड़ी गड़बड़ी, इस कैलकुलेशन से मांगिए न्यूनतम पेंशन

वर्तमान में जो ठेका इंजीनियरिंग एस्टीमेट से हो रहा है, जिससे ठेका श्रमिकों को उनका निर्धारित वेतन एवं ए डब्ल्यू ए दिया जा रहा है। आने वाले समय में अधिकांश ठेका नया ठेका प्रणाली से की जाएगी, जिससे श्रमिकों के वेतन में सुधार होगा।

एडब्ल्यूए की 2300 रुपए की राशि अभी भी अधिकांश ठेका श्रमिकों को नहीं दी जा रही है, जिसके लिए यूनियन लगातार प्रबंधन से कार्रवाई करने के लिए एवं ठेका श्रमिकों को 3700 रुपए ए डब्ल्यू ए दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं।

ठेका श्रमिकों को मिले 5% प्रतिशत आवास भत्ता

सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों को पांच प्रतिशत आवास भत्ता दिया जा रहा है, जबकि सेल के ही भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों को आवास भत्ता नहीं दी जा रही है।

इंटक यूनियन इस संबंध में निदेशक प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। प्रबंधन से चर्चा कर रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों को भी पांच प्रतिशत आवास भत्ता दिया जाए या बीएसपी के खाली आवास को ठेका श्रमिकों को आवंटन किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार, ईपीएफओ, ईपीएस 95 उच्च पेंशन और केंद्रीय बजट पर पेंशनभोगी ने की भविष्यवाणी

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ठेका श्रमिकों को 26000 रुपये न्यूनतम मासिक वेतन दिलाने के लिए एवं ठेका कंपनी बदलने पर श्रमिकों काम की गारंटी एवं ईएसआईसी से इलाज संबंधित सुविधाओं में बढ़ोतरी जैसे विषयों पर कार्य करेगी।

कार्यकारिणी की बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखी राम साहू, देवेंद्र कुमार, कान्हा रामू, कुलेश्वर कुमार, डामन लाल साहू, नारायण, सुरेश दास टंडन, संतोष कुमार, डेलू राम साहू, जगन्नाथ, यशवंत कुमार, जय कुमार, इंद्रमणि, राजू देवेंद्र कुमार, नवीन कुमार एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन लेटेस्ट न्यूज: EPS कोष का कम से कम 97% हिस्सा उन सदस्यों का, जो सेवानिवृत्त होने वाले