Suchnaji

आयरन ओर खदान के कर्मचारी नेता पहुंचे भिलाई, जानिए ED माइंस व ईडी माइंस रावघाट से क्या हुई बात

आयरन ओर खदान के कर्मचारी नेता पहुंचे भिलाई, जानिए ED माइंस व ईडी माइंस रावघाट से क्या हुई बात
  • मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक के केंद्रीय अध्यक्ष अभय सिंह, तेजेन्द्र प्रसाद-सचिव, दिनेश कांत-कार्यालय सचिव, लखन लाल बख्शी-उपाध्यक्ष राजहरा शाखा ने चर्चा की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के आयरन ओर माइंस राजहरा के कर्मचारियों की समस्याओं का पिटारा ईडी माइंस रावघाट समीर स्वरूप और ईडी माइंस बीके गिरी के सामने खोला गया। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक के पदाधिकारियों ने इस्पात भवन भिलाई में ईडी माइंस बीके गिरी और ईडी रावघाट समीर स्वरूप से मुलाकात की।

पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। खान से संबंधित कई विषयों माइंस अस्पताल, टाउनशिप में संचालित स्कूल, टाउनशिप के आवास का रखरखाव, माइंस में रोजगार के सृजन पर चर्चा हुई। खदानों में व्याप्त नियमित कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों के विभिन्न समस्या के निराकरण पर भी चर्चा हुई।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:10 लाख से कम रेट की टॉप 5 कार, बेस्ट माइलेज

यूनियन ने यह आश्वासन दिया कि उत्पादन में वृद्धि के लिए जो भी संभव हो सकता है, प्रबंधन के प्रयास में सदैव यूनियन का साथ रहेगा, ताकि उच्च उत्पादन कर कंपनी के लाभ मे वृद्धि हो। इससे श्रमिकों को भी फायदा हो। इस अवसर पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक के केंद्रीय अध्यक्ष अभय सिंह, तेजेन्द्र प्रसाद-सचिव, दिनेश कांत-कार्यालय सचिव, लखन लाल बख्शी-उपाध्यक्ष राजहरा शाखा उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL भूख हड़ताल: वेज रिवीजन को लेकर दुर्गापुर और अलॉय स्टील प्लांट के कर्मचारी बैठे भूख हड़ताल पर

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट में पहली बार दो माइंस की तैनाती गई है। अब तक एक ही ईडी माइंस होते थे, जिनके जिम्मे रावघाट प्रोजेक्ट भी आता था। अब रावघाट को अलग कर दिया गया है। सीजीएम से ईडी बने समीर स्वरूप को ईडी रावघाट बनाया गया है। वहीं, बोकारो के बीके गिरी को बीएसपी का ईडी माइंस बनाया गया है। इनके अधीन दल्ली, राजहरा, महामाया, ढुलकी, नंदिनी, हिर्री आदि माइंस है।