Suchnaji

SAIL के 47 हजार कर्मचारियों का मुद्दा लोकसभा में उठेगा, चंद्रशेखर, पप्पू यादव, विजय बघेल, ढुलू महतो से मुलाकात

SAIL के 47 हजार कर्मचारियों का मुद्दा लोकसभा में उठेगा, चंद्रशेखर, पप्पू यादव, विजय बघेल, ढुलू महतो से मुलाकात
  • सभी सांसदों से इस बार लोकसभा में सेल कर्मियों से जुड़े मामलों को उठाने का आग्रह किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों के मुद्दों को हल कराने की कोशिश की जा रही है। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने दिल्ली में सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के कई सांसदों से मुलाकात कर सेल कर्मियो का मुद्दा को उठाया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

बीएकेएस महासचिव दिलीप कुमार ने नगीना लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आज़ाद, बिहार पूर्णिया लोकसभा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, धनबाद लोकसभा से भाजपा सांसद ढुलू महतो, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, जमुई सांसद अरुण भारती, दुर्ग के सांसद विजय बघेल आदि से मुलाकात कर सेल कर्मियों की समस्याओं को सामने रखा।

मुलाकात का दौरान सांसदों ने सारी बातों को गौर से सुना तथा अपनी डायरी पर उसको नोट भी किया। बीएकेएस महासचिव ने संसदगणों के समक्ष सेल कर्मियो का कई मुद्दों को रखा।

जानिए कौन-कौन से मुद्दे उठे

पिछले आठ सालों से रुके हुए वेज रीविजन का एमओए जल्द करने।
बाकि महारत्ना कंपनियो जैसा अधिकारी कर्मचारी का समान एमजीबी तथा पर्क्स साथ ही बचे हुए एरियर का भुगतान करने।
एनजेसीएस में सिर्फ निर्वाचित नेताओ को ही जगह देने।
सेल में प्रत्येक ग्रेड तथा कलस्टर का अलग अलग पदनाम देने।
गैर वैधानिक लाभ को शुरू करने।
सेल की सभी छोटी बड़ी यूनिटों में चुनाव कराने।
अधिकारी कर्मचारी की छुट्टियां समान करने।

लोकसभा में मुद्दा उठाने की मांग

बीएकेएस बोकारो महासचिव दिलीप कुमार का कहना है कि सभी सांसदों से इस बार लोकसभा में सेल कर्मियों से जुड़े मामलों को उठाने का आग्रह किया गया है। साथ ही पूरे देश में और भी महारत्न नवरत्न कंपनियां है, लेकिन सिर्फ सेल कर्मियों का वेज रिवीजन आठ सालों से अधूरा है, उसको जल्द पूरा कराने के लिए सभी से अनुरोध किया गया है। ये पूरे देश के कुल सेल में कार्यरत 47 हजार कर्मचारियों का मामला है।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117