जगन्नाथ मेले की गुण्डिचा मंडप सेक्टर 10 में धूम, संगीत संध्या से भक्तिमय माहौल

Jagannath fair's Gundicha Mandap in Sector 10, musical evening creates devotional atmosphere
  • श्री जगन्नाथ जी पर आधारित गीतों ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया। उड़िया व हिंदी भजनों का उपस्थित दर्शकों ने लुत्फ उठाया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जगन्नाथ समिति, सेक्टर-4 के तत्वाधान में सेक्टर-10 में निर्मित भव्य गुण्डिचा मंडप में प्रतिदिन सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हो रहे हैं। गीत संगीत का आनंद उठा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के रथयात्रा महोत्सव के तहत आयोजित संगीत संध्या में “नीलिमा स्वरांजली” ग्रुप के कलाकारों ने बेहतरीन भजन और भक्ति संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

स्वाति रावल के नेतृत्व में “नीलिमा स्वरांजली” के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया। गायिका सरिता बिसोई, रश्मि, अर्पिता, भारती, जूही, प्रणिता आदि ने अपने गायन से दर्शकों को बांधे रखा। श्री जगन्नाथ जी पर आधारित गीतों ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया। उड़िया व हिंदी भजनों का उपस्थित दर्शकों ने लुत्फ उठाया।

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

इस अवसर पर समिति के महासचिव सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने रथयात्रा के अंतर्गत विभिन्न दिनों में होने वाले विविध आयोजनों जैसे हेरा पंचमी, बहुड़ा रथयात्रा व नीलाद्री विजय पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन त्रिनाथ साहू तथा रंजन महापात्र ने किया। समिति के महासचिव सत्यवान नायक द्वारा सभी गायकों का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

इस उत्सव को सफल बनाने में जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री त्रिनाथ साहू, भीम स्वांई, अनाम नाहक, डी त्रिनाथ, बसंत प्रधान, बीसी बिस्वाल, वृंदावन स्वांई, प्रकाश दास, कालू बेहरा, सुशांत सतपथी,रंजन महापात्र, प्रकाश स्वांई, राजू बेहेरा, रवि स्वांई, कवि बिस्वाल, सीमांचल बेहरा,वी के होता, कैलाश पात्रो, बीस केशन साहू,सुभाष पात्रो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल