J&K Assembly Election : जम्मू-कश्मीर में धुर विरोधी PDP और BJP ने किया था गठबंधन, बनाई थी सरकार

सूचनाजी न्यजू, रायपुर। जम्मू और कश्मीर में पिछला चुनाव साल 2014 में हुआ था। तब भारतीय जनता पार्टी (BJP)जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने अप्रत्याशित रूप से गठबंधन कर लिया था। इस गठबंधन ने सभी को चौंका दिया था। क्योंकि बीजेपी और पीडीपी की विचारधाराएं बिन्न है। दोनों ही राजनीतिक पार्टियों की लाइनें एकदम अलग-अलग है। खैर, बाद में यही कहा जाता रहा कि ‘यही तो राजनीतिक है और पालिटिक्स में सब संभव है। कुछ भी असंभव टाइप की चीजें नहीं है’।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा  39 महीने के एरियर्स  का मुद्दा

-जानें तब क्या था विधानसभा का समीकरण

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में 10 साल पहले विधानसभा के चुनाव हुए थे। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 28 सीटें जीती थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की झोली में 25 सीटें आई थी। जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को 15 सीट पर जीत मिली थी। जबकि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC-कांग्रेस) को 12 सीट से संतोष करना पड़ा था। जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को दो सीट मिली थी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को एक सीट पर जीत मिली थी।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : सेंट्रल स्टील मिनिस्टर के साथ SAIL चेयरमैन पहुंचे भिलाई, प्लांट विजिट के बाद अफसरों से होगी चर्चा